Categories: UP

वाराणसी – चलती बस में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

अनुपम राज

वाराणसी. आज वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़िया चौकी स्थित उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गाजीपुर से आ रही डिपो बस में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया परंतु बस में आग इतनी भयंकर लगी थी कि घंटों मशक्कत करने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।सबसे अच्छी बात यह रही कि उस दौरान बस में बैठें यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार दिया गया था।

बस का सेल्फ टाइपिनीयन जाम होने के कारण लगी आग

बस के संविदा ड्राइवर विश्वामित तिवारी गाजीपुर निवासी ने बताया कि बस में जो सेल्फ टाइपिनीयन होता है, वह जाम हो जाने के कारण बस में अचानक से आग लग गई। साथ ही ड्राइवर ने यह भी बताया कि बस सबसे पहले आशापुर चौराहे समीप बिगड़ जाने के कारण आगे नहीं बढ़ रही थी जिसकी सूचना उसने गाजीपुर डिपो के फोरमैन को दिया था। फोरमैन ने ड्राईवर से बस को धक्का देकर कैंट डिपो तक पहुंचाने का आदेश दिया। उसके बाद ड्राइवर ने बस मे बैठे यात्रियों से धक्का दिलवाकर किसी तरह बस को चालू कर पहाड़िया तक पहुंचा ही था कि अचानक बस के सेल्फ से धुआं निकलता दिखाई दिया।जब ड्राइवर ने नीचे उतर कर देखा तो बस के सेल्फ में आग लगी हुई थी। बस ड्राइवर के अनुसार बस में 20 से 25 यात्री बैठे हुए थे जिनको सुरक्षित तरीके से बस से उतार दिया गया।और यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

22 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

22 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

22 hours ago