Categories: Ballia

एक ट्रक सहित 22 अदद गोवशीय पशु बरामद, दो गिरफ्तार, दो तमन्चा व चार जिन्दा कारतूस बरामद

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ दूबे द्वारा चलाये जा रहे पशु तस्करी उन्मूलन अभियान के तहत उभांव पुलिस ने सक्रियता दिखाकर एक ट्रक पर बेरहमी व क्रुरता से लादे गये 22 अदद गोवंश पशु बरामद कर मौके से दो अदद तमन्चा व चार अदद जिन्दा कारतूस के साथ दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित कर लिया है।
उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उभांव थाने के उप निरीक्षक राम सिंह व विनोद कुमार यादव अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ रविवार को दिन में लगभग साढ़े तीन बजे स्थानीय नगर के चरण सिंह तिराहे के पास आपस में कुछ चर्चाए कर रहे थे कि उसी समय मुखबीर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि मधुबन की तरफ से एक ट्रक पर गोवंशीय पशु तस्करी के लिए लाये जा रहे है। पुलिस ट्रक को पकड़ने व गोवंशीय पशुओं को बरामद करने का तत्काल प्लान बना लिया तब तक सामने से एक ट्रक आती दिखाई दी। मुखबीर उसे दिखाकर हट गया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर ट्रक चालक ने ट्रक न रोक कर पुलिस बल के ऊपर ही ट्रक को चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें दो आरक्षी बच्चे लाल यादव व सोहन सोनकर को हल्की चोटे आ गयी है। फिर भी पुलिस बल ने ट्रक का पीछा किया और तुर्तीपार में सिंचाई विभाग के रेगुलेटर के पास मार्ग सकरा होने के नाते सामने से आ रही दूसरी चार पहिया वाहन में अपनी ट्रक चालक ने खड़ी कर पकड़े जाने के डर से फरार होने लगे लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया।
निरीक्षक सिंह द्वारा गो वंशीय पशुओं की दशा देखा तो ट्रक से उन्हें उतारने के वक्त कई पशु अचेत मिले। निरीक्षक सिंह ने तत्काल पशु चिकित्सक को बुलवा कर उनका इलाज कराया। समाचार लिखे जाने तक दो पशुओं की हालत गम्भीर बनी हुयी थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में शेरअली पुत्र कल्लू ग्राम दिलावर गढ़ थाना शिवरतन गंज जिला-रायबरेली व रामभवन मौर्य पुत्र दुर्गा प्रसाद ग्राम केशवपुर थाना हुसेनगंज जिला-फतेहपुर के नाम बताये गये हैं। पुलिस द्वारा समाचार लिखे जाने तक कागजी प्रक्रिया जारी रखे हुए थी।

aftab farooqui

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

22 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

22 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

22 hours ago