इफको कम्पनी मे अमोनिया गैस रिसाव होने से काई मजदूर की हालत गम्भीर

तारिक खान

फुलपुर/प्रयागराज इफको कम्पनी में आज अमोनिया गैस रिसाव होने वहाँ पर काम कर रहे 12 मजदूर गैस की गंध से बेहोश हो गये। फूलपुर एशिया के सबसे बड़े रोनक संस्थान इफको में वार्षिक सन्डाउन के दौरान बाल खुल जाने से अमोनिया का रिसाव हो गया जिससे वहां कार्य कर रहे एक दर्जन श्रमिक घायल हो गए उनमें से 2 को गंभीर अवस्था में प्रयागराज भेज दिया गया शेष का उपचार इफको के चिकित्सालय में चल रहा है

घटना की जांच के लिए सीआरओ प्रयागराज एसडीएम फूलपुर घटनास्थल पर डटे रहे फूलपुर के घीया नगर स्थित इफको संयंत्र जो कि एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक उत्पादक संस्थान है वहां 5 दिन से वार्षिक सटडाउन का कार्य चल रहा है संस्थान के आप साइट संयंत्र में इस समय ऑल सोंग कंपनी टेंडर पर मरम्मती का कार्य कर रही है उसके श्रमिक वहां पर कार्य में संलग्न है बताया जाता है कि गुरुवार लगभग 11:45 बजे आप साइड संयंत्र के निकट स्थित अमोनिया पाइपलाइन वाल्व खोलते समय अचानक अमोनिया का रिसाव हो गया जिससे अगल-बगल क्षेत्र में काम कर रहे दर्जनभर श्रमिक जिनमें से जितेंद्र यादव भवन सिंह विनोद यादव संजीव कुमार आनंद यादव मोहम्मद इस्माइल अशोक विक्रमाजीत हरिश्चंद्र रविंद्र संतलाल राजनाथ आदि घायल हो गए तथा आसपास अफरा तफरी मच गई सूचना पर संस्थान के संस्थान के फायर एंड सेफ्टी विभाग के कर्मी पहुंच गए और उन्होंने वाल्व को बंद करके स्थिति को नियंत्रण में लिया तदुपरांत घायलों को इसको अस्पताल ले जाया गया जिसमें से सुरेश कुमार वह एक अन्य की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तत्काल इलाहाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया शेष का उपचार शेष का उपचार इसको चिकित्सालय में चल रहा है

इसके पूर्व भी कई बार हो चुका है रिसाव

इसको संयंत्र में अमोनिया रिसाव का यह पहला प्रकरण नहीं है पिछले वर्ष इसी माह में हुए शटडाउन के दौरान भी अमोनिया का रिसाव हो गया था जिसमें आधा दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए थे दो की हालत गंभीर थी इसके बाद अभी हालिया जनवरी माह में 25 जनवरी को हुए रिसाव में 5 लोग घायल हो गए थे छोटे-मोटे रिसाव को देखा जाए तो वर्ष भर में कई बार यह घटनाएं घट चुकी है इसको एक संवेदनशील रासायनिक संयंत्र है बार-बार सुरक्षा में चूक या लापरवाही या यांत्रिक त्रुटि या मानवीय त्रुटि की वजह से कभी भी बड़ी घटना भी घट सकती है इसके बावजूद इसको प्रशासन प्रबंधन मौन साधे बैठा है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *