Categories: National

गाजीपुर – देखे वीडियो – ईवीएम बदलने का लगा प्रशासन पर गंभीर आरोप, गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी समर्थको संग बैठे धरने पर

संजय ठाकुर/शाहनवाज़ अहमद

गाजीपुर. विपक्ष लगातार ईवीएम और प्रशासन के मंशा पर सवाल उठाता रहा है। इसी बीच आज गाजीपुर के जंगीपुर में सुरक्षित रखी हुई मतदान के बाद ईवीएम मशीनों के बदले जाने का समाचार गाजीपुर के फिजाओं में पहुच गया और इसका समाचार मिलते ही मौके पर गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी अपने समर्थको के साथ पहुच गए। मामले में अफजाल अंसारी मौके पर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये तो प्रशासनिक अधिकारियो ने उनको टालने का प्रयास किया। इसके बाद अधिकारियों से अफजाल अंसारी ने खुद ईवीएम देखने की बात कही तो अधिकारी ईवीएम दिखाने को तैयार नही हुवे। जिसके बाद अफजाल अंसारी खुद अपने समर्थको के सग धरने पर बैठे गए है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार आज चंदौली जनपद में ईवीएम के बदले जाने का समाचार फिजाओं में तैर ही रहा था और मौके पर बवाल हो ही रहा था कि गाजीपुर के जंगीपुर में भी ईवीएम बदले जाने का समाचार फैलने लगा, सुचना मिलते के साथ ही अपने समर्थको के साथ अफजाल अंसारी जंगीपुर पहुच गए। अफजाल अंसारी के समर्थको और अफजाल अंसारी का आरोप था कि सत्तारूढ़ दल भाजपा धोखे से सभी जगह ईवीएम बदल रही है। इस दौरान ईवीम को देखने की मांग अफजाल अंसारी करने लगे। मगर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ईवीएम दिखाने को तैयार नही हुवे और बात को टालने लगे।

इस प्रकरण से नाराज़ अफजाल अंसारी अपने समर्थको के साथ वही मौके पर धरना देकर बैठ गए है। उनके धरने का समाचार जैसे जैसे अन्य दलों और उनके समर्थको को लग रहा है वह भी धरना स्थल पर पहुच रहे है। लगातार धरना स्थल पर भीड़ बढती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी किसी भी कीमत पर ईवीएम दिखाने को तैयार नही है और वही अफजाल अंसारी बिना ईवीएम देखे हटने को तैयार नही है। गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी और उनके समर्थको का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा अपनी हार को देख कर अब बेईमानी पर उतर आये है। भाजपा एक साजिश के तहत ईवीएम बदल कर चुनाव जीतना चाहती है। अफजाल अंसारी ने कहा कि भले प्रशासन उनको गोली मरवा दे, वह अपनी जान दे देंगे मगर लोकतंत्र की इस प्रकार भाजपा के द्वारा हत्या नही होने देंगे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

14 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

14 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

14 hours ago