Categories: NationalPolitics

बोले पीएम – टीएमसी के गुंडों ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी, पलटवार कर ममता ने कहा आरोप साबित करे,या कान पकड़ कर उठक बैठक करे, वरना जेल तक ले जायेगे

आफताब फारुकी

कोलकाता: कोलकाता में हिंसा के बाद टीएमसी और भाजपा के बीच जुबानी जंग आज दिन भर जारी रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान भाजपा के हर सवाल पर पलटवार करती दिखाई दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज करते हुये आज गुरुवार को कहा कि वह काफी समय से ‘दीदी’ का रवैया देख रहे हैं जिसे अब पूरा देश देख रहा है और हमारी सरकार उसी जगह पर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की पंचधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित कर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को जवाब देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी। यह काम जिन्होंने किया है उन्हें कठोरतम सजा दी जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मामला बनर्जी ने तुरंत पलटवार किया। ममता बनर्जी ने कहा कि कहा कि बंगाल के पास मूर्ति बनाने के लिए पर्याप्त धन है, क्या वह 200 साल पुरानी विरासत लौटा सकते हैं ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप आरोप साबित कीजिए, वरना आपको जेल तक ले जाएंगे।

ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वह कहते हैं कि वे विद्यासागर की मूर्ति बनाएंगे। बंगाल के पास मूर्ति बनाने के लिए पर्याप्त धन है। क्या वह 200 साल पुरानी विरासत लौटा सकते हैं। हमारे पास सबूत हैं और आप कहते हैं कि टीएमसी ने यह किया है। आपको शर्म नहीं आती? उन्होंने झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए। झूठे। आरोप साबित करो, वरना हम आपको जेल तक ले जाएंगे।’ उक्त बाते ममता बनर्जी ने मथुरापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, ‘प्रतिमाएं तोड़ना भाजपा की आदतों में एक, इस पार्टी ने त्रिपुरा में भी ऐसा ही किया था। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 200 साल पुरानी विरासत नष्ट की, जो लोग पार्टी का समर्थन कर रहे हैं उन्हें समाज स्वीकार नहीं करेगा। लोगों को भड़का कर दंगे कराने के लिए भाजपा सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डाल रही है।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘बीती रात हमें पता चला है कि भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि नरेंद्र मोदी की रैली के बाद हम कोई रैली न कर पाएं। चुनाव आयोग भाजपा का भाई है। पहले यह एक निष्पक्ष संस्था था, अब देश में हर कोई कहता है कि चुनाव आयोग भाजपा के हाथों बिक गया। मैं दुखी हूं लेकिन कहने के लिए कुछ नहीं है। मैं यह कहने के लिए जेल जाने के लिए तैयार हूं। मैं सच बोलने से नहीं डरती।’

pnn24.in

Recent Posts

ईरान के राष्ट्रपति अहमद वाहिदी का हेलीकाफ्टर दुर्घटनाग्रस्त, विदेश मंत्री सहित कई अन्य थे सवार, इरानी मीडिया ने किया दुआ की अपील

ईदुल अमीन डेस्क: ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने ईरानी सरकारी मीडिया पर राष्ट्रपति…

1 hour ago

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

21 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

21 hours ago