राम जानकी मंदिर से दुर्लभ मूर्तियों के चोरी हो जाने का प्रकरण गहराया, भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी से किया मुलाकात

बपुनंदन मिश्रा

रतनपुरा (मऊ) : जिलाधिकारी से भाजपा एवं हिंदू युवा वाहिनी रतनपुरा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि बुढ़वा बाबा मंदिर से जो मूर्तियां बिगत 24 मई को चुरा ली गई थी, उन्हें एन केन प्रकारेण 4 जुलाई 2019 तक से पूर्व मूर्तियों की वापसी सुनिश्चित की जाए ! तथा लाखो लोगों की आस्था पर आघात पहुंचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रेम कुमार गौड, हिंदू युवा वाहिनी जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रवीण कुमार दीक्षित, अरुण कुमार गुप्ता एवं जिला महामंत्री विनीत तिवारी ने जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात की ,और जन भावनाओं से अवगत कराते हुए उनसे आग्रह किया कि विगत लगभग 400 वर्षों से आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जो आगामी 4 जुलाई को पड़ रही है

कुटी से ठाकुर जी की परंपरागत रथ यात्रा धार्मिक रीति नीति के अनुसार निकाली जाती है ! इस रथयात्रा कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु नाचते गाते भाग लेते हैं , रथ यात्रा पुरे बाजार का भ्रमण करती है।रथ यात्रा के दौरान जिस ठाकुर जी की मूर्ति रथ पर सजाई जाती है, ठाकुर जी की 400 वर्ष प्राचीन दुर्लभ मूर्ति भी चोर अपने साथ लेते गए। अब संकट खड़ा हो गया है कि आगामी 4 जुलाई को जो रथयात्रा कुटी से निकलनी है वह कैसे निकलेगी। क्योंकि ठाकुर जी की मूर्ति तो चोर ले गए।

जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा ,और मैं मौके पर खुद भी पहुंचुगा और रथयात्रा का धार्मिक कार्यक्रम जो सैंकड़ो वर्षों से चल रहा है ,उसमें किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आने पाएगा। जिलाधिकारी की बातों से संतुष्ट प्रतिनिधिमंडल के सदस्य इस बात से आश्वस्त नहीं था कि जिलाधिकारी अपने वादे पर खरा उतरेंगे रथयात्रा के पूर्व मूर्तियों की वापसी मंदिर परिसर में हो जाएगी, जिलाधिकारी के सहयोग से सभी आशान्वित हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *