Categories: National

वीरों की गाथाएं एसी कमरों में नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में लिखी जाती है : अहलूवालिया

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी. सशस्त्र सीमा बल 39 वाहिनी द्वारा पलिया स्थित स्कूलों के सहयोग से कारगिल में शहीद हुए हमारे देश के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप एक विशाल रैली का का आयोजन किया गया इस विजय रैली को सफल बनाने के लिए गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, इंडियन एकेडमी, सेंटेंस, सरस्वती विद्या मंदिर, बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज, गुरुकुल अकैडमी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दी गई इस रैली के मुख्य अतिथि सूबेदार लखविंदर सिंह थे जो कारगिल युद्ध के समय 12वी जाट रेजिमेंट में तैनात थे

इन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी भागीदारी दी और युद्ध से पहले जाने वाली पेट्रोलिंग पार्टी के सदस्य थे इनके द्वारा कारगिल युद्ध की वास्तविकता से सभी को अवगत कराया गया और बताया गया कि कैसे हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर कारगिल में विजय प्राप्त की और तिरंगा फहराया रैली का शुभारंभ प्रभारी कमांडेंट श्री राजीव आहलूवालिया द्वारा किया गया और प्रभारी कमांडेंट 39 वाहिनी द्वारा सूबेदार लखविंदर सिंह का माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया गया श्री आहलूवालिया ने सभी वीर शहीदों को याद कर नमन किया उन्होंने कहा कि वीरों की गाथाएं एसी कमरों में बैठकर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में लिखी जाती है।

इस रैली का शुभारंभ प्रेसिडेंट पार्क से किया गया और रैली पलिया रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल पर इसको समाप्त किया गया रैली के समापन समारोह में प्रभारी कमांडेंट द्वारा सभी छात्र छात्राओं को निस्वार्थ देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया और बताया कि देश सेवा करने के लिए यूनिफॉर्म पहनना जरूरी नहीं है बल्कि यदि हम सभी अपना कार्य पूरी इमानदारी और राष्ट्रहित की भावना को ध्यान में रखते हुए करते हैं तो वह भी देश सेवा से कम नहीं है।

इस अवसर पर गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती एवं श्री जसमेल सिंह द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री राजीव आहलूवालिया प्रभारी कमांडेंट 39 वी वाहिनी, सूबेदार लखविंदर सिंह, श्रीमती पूजा यादव, एसडीएम पलिया, प्रदीप यादव सी ओ पलिया, अरविंद कुमार सहायक कमांडेंट, रवि गुप्ता, जसमेल सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल 39वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी कार्मिक,सभी स्कूलों के अध्यापक गण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago