Categories: National

देखे वीडियो – कर्णाटक के सियासी रार के बीच आमने सामने हुवे कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता

तारिक़ ज़की

बेंगलुरु : कर्णाटक सरकार को लेकर चल रही रार आज भले समाप्त हो गई हो और कर्णाटक की सरकार गिर गई। इसके मद्देनज़र पुरे राज्य में सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में आज कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। मामला बेंगलुरु में एक फ्लैट के बाहर का है जहा बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई गई।  रेस कोर्स रोड पर एक फ्लैट में दो निर्दलीय विधायक ठहरे हुए थे। कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। कुछ देर में बीजेपी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।

उधर, कर्नाटक विधानसभा में जारी विश्वास मत को लेकर अब भी संशय की स्थित बरकरार है। इस बीच शाम 6 बजे से बेंगलुरु में सभी शराब की दुकानें और बार को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही बेंगलुरु में अगले 48 घंटों के लिए धारा 144 भी लगाई गई है। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक रेड कोर्स स्थित फ्लैट पर दो विधायक ठहरे हुए थे। जहां भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्हें गठबंधन के पक्ष में वोट डालने के लिए जबरन ले जाने लगे। इसी दौरान वहां बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंच गए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध गए। दोनों विधायकों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच झड़प तेज होती चली गई। झड़प के दौरान ही कर्नाटक पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों पार्टियों के झगड़े में बीच बचाव किया। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी, हमारे विधायकों को लालच दे रही है ताकि सरकार को गिराया जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

5 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

5 hours ago