Categories: Crime

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर एटीएम हैकर,30 हजार नगद बरामद

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञांनपुर, भदोही। आए दिन साइबर क्राइम की घटनाओं में साइबर क्राइम के अपराध लोगों को चूना लगाने से रोज नए नए तरीके ईजाद कर घटनाओं को अंजाम देने का काम करते हैं। भदोही पुलिस के हत्थे ऐसे दो  शातिर एटीएम हैकर चढ़े है,जिन्होंने  20 अगस्त 2019 को इंदिरा में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति का कार्ड बनाकर 40 हजार रुपये निकाल लिए थे। गिरफ्तारी के समय उनके पास से रुपये 30 हजार नगद बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधी व गैग लीडर मनीष कुमार सिंह पुत्र हवलदार निवासी ग्राम कोंछियां,थाना सुरियांवा भदोही व प्रयागराज जनपद के थानाक्षेत्र हंडिया के समधा,भीटी बरौत निवासी दीपक सिंह पुत्र सुरेश सिंह शामिल है।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देश पर जनपद में हो रहे एटीएम बदलकर पैसे निकालने निकाले जाने की घटनाओं की रोकथाम एवं एटीएम हैकरों गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों सहित क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। जिसमें थाना कोतवाली भदोही व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए उक्त अंतर्जनपदीय हैंकरो को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 हजार नगद बरामद किया है। गैंग लीडर मनीष कुमार सिंह पुत्र हवलदार सिंह ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीनों के सामने लगे लाइनों में खड़े हो जाते हैं। अधिकांशत: बृद्ध या ऐसे लोग जो एटीएम से पैसा निकालने में असमर्थ होते हैं, उनके पास पहुंचकर सहायता के नाम पर उनका एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर एटीएम से पैसा निकाल कर उन्हें दे देते हैं।

उसके बाद अपने पास रखे उसी बैंक के एटीएम कार्ड से उनका एटीएम कार्ड चेंज कर पासवर्ड भी ज्ञात कर लेते हैं। तत्पश्चात दूसरे एटीएम पर जाकर बाकी बचे पैसों को निकालते हैं। या उसी एटीएम कार्ड से खरीदारी करते हैं, और निकाले गए पैसों को बराबर बराबर बांटकर अपने सुख-सुविधाओं पर खर्च करते हैं। यह भी बताया कि इस प्रकार की कई घटनाएं आसपास के जनपदों में वह कर चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में  उप निरीक्षक अजय सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस,  हेका मेराज अली, का० सचिन झां, अभिषेक मिश्रा, नरेंद्र सिंह,  अनिरुद्ध, अजय सिंह यादव, सर्वेश राय, चालक सुभाष सिंह, व एसएचओ श्रीकांत भदोही कोतवाली, अजय कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी, आशीष सिंह, का० तूफैल अहमद, का० गुफरान अहमद आदि सम्मिलित रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

pnn24.in

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

7 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago