मऊ जनपद के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

थाना घोसी क्षेत्रान्तर्गत 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

मऊ- थाना घोसी पुलिस द्वारा दिनांक 20.08.19 को देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर नरोखर पोखर से मु0अ0सं0 337/19 धारा 376 डी भादवि, 3/4 पोक्सो एक्ट व 67 आइटी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण पृथ्वी चौहान पुत्र जगरनाथ चौहान, पवन चौहान पुत्र हरिन्द्र चौहान, यशवन्त चौहान पुत्र अनिरूध्द चौहान, संजय चौहान पुत्र श्रीराम चौहान, अजीत चौहान पुत्र विश्राम चौहान, विमल उर्फ कल्लू पुत्र रामचन्द्र चौहान निवासी भैरोपुर थाना घोसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रान्तर्गत 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ- थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 20.08.19 को देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर वारण्टी अभियुक्तगण विनोद सिंह, साहब उर्फ विशाल सिंह पुत्रगण जगदीश सिंह निवासीगण बारा थाना मुहम्मदाबाद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

मधुबन में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

मऊ-उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मधुबन सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत को निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि आई0जी0आर0एस0 द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करे क्योकि यह प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण विन्दू में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही तय समझें। 

उक्त अवसर पर 110 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 20 आवेदन का निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर रामदरश पुत्र रिखीदेव ग्राम-कमरौली द्वारा  पैमाईस के सम्बन्ध में, रामसोच पुत्र विन्धयाचल ग्राम-छपरा घुसर द्वारा खलीहान की जमीन कब्जा कर शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में, मरछु यादव पुत्र शिवदत्त यादव ग्राम- अहिरौली द्वारा पुश्तैनी आबादी में बटवारे के सम्बन्ध में, रईस अहम्मद पुत्र सुबीर अहम्मद ग्राम भवानी सराय द्वारा विपक्षी द्वारा कब्जा के सम्बन्ध में फूलबदन पुत्र शिवपूजन ग्राम-मर्यादपुर द्वारा प्रार्थी के जमीन में नाबदान का पानी बहवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी मधुबन, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डी0एफ0ओ0, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मधुबन, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया पाठशाला का औचक निरिक्षण

मऊ-जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा मझवारा आंगनवाड़ी केन्द्र एवं कांशीराम पाठशाला का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र एवं कांशीराम पाठशाला की जरजर दिवारों की मरम्मत कराने के सख्त निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। कांशीराम पाठशाला में बच्चों का उदगम स्थल काफी अच्छा रहा। 

उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित मझवारा आंगनवाड़ी केन्द्र एवं कांशीराम पाठशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।

किशोरी स्वास्थ मेले का हुआ आयोजन

मऊ-विकास खण्ड परदहां के अन्तर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोरी स्वास्थ्य मेलें का आयोजन के0एम0के0 इण्टर कालेज पिपरीडिह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शम्भू राय द्वारा किया गया तथा उद्घाटन डा0 डी0के0सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परदहां के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चियों द्वारा चित्रकला, निबन्ध, खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एवं एनीमिया से ग्रसित किशोरियों की जांच के उपरान्त निःशुल्क दवा वितरण किया गया। तथा किशोरियों को रोगों के बारे में भी जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम का संचालन डा0 राजेश यादव द्वारा किया गया एवं विद्यालयों के अध्यापकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 मधु राय, डा0 राहुल गुप्ता, रविकान्त कुमार, रन्जना राय एवं जाहिदा बेगम उपस्थित रहीं।

चला यूनिवर्सल सेनिटेशन कवरेज अभियान

मऊ-स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) के अन्तर्गत ‘‘यूनिवर्सल सेनिटेशन कवरेज’’ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है, जो अभी भी शौचालय सुविधा से वंचित है उन्हें भी स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) के अन्तर्गत शौचालय का लाभ दिया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी, आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत जिन पात्र लाभार्थियों को आवास के साथ शौचालय का लाभ अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है, उन्हें भी शौचालय का लाभ देना सुनिश्चित किया जाय। 

सूचना एवं संचार के विभिन्न माध्यमों से इस अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दी जाय तथा जो भी पात्र लाभार्थी शौचालय विहिन है व सचिव एवं प्रधान से सम्पर्क कर शौचालय हेतु आधार कार्ड जमा करें।  विकास खण्ड कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, ग्राम पंचायत से सम्पर्क कर लाभार्थी द्वारा शौचालय निर्माण सम्बन्धी मांग पत्र दिया जायेगा। शौचालय बनवाने हेतु सहमति पत्र देकर शौचालय निर्माण होने के उपरान्त प्रोत्साहन धनराशि की मांग की जायेगी। दिनांक-15.08.2019 से 25.08.2019 तक की 10 दिन की अवधि में ‘‘यूनिवर्सल सेनिटेशन कवरेज’’ अभियान चलाया जायेगा, जिला सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) द्वारा बताया गया सर्वे उपरान्त जो भी लाभार्थी पात्र पायें जायेगें, ऐसे लाभार्थियों की सर्वे प्रारूप पर सूचना प्राप्त कर आनलाईन इन्ट्री की जायेगी एवं शौचालय निर्माण कराया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड के वाररूम में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें।

 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *