Categories: UP

सिग्नल तोड़ा तो होगा ई चालान. प्रमुख चौराहों पर होंगे होमगार्ड तैनात

तारिक खान

प्रयागराज. ई-वाहन की मदद से गाड़ी मालिक का पूरा डिटेल मिल जाएगा। ई-वाहन पर अगर उस व्यक्ति को मोबाइल नंबर फीड रहेगा तो उसे ई-चालान भेज दिया जाएगा। अन्यथा उसके पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से चालान भेजा जाएगा। नगर आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ. उज्ज्वल कुमार का कहना है कि प्रमुख चौराहों पर होमगार्ड तैनात करके लोगों को सिग्नल देखकर चौराहे पार करने की आदत डाली जा रही है।

लोगों को समझाया जा रहा है कि वह लाल बत्ती जंप न करें। क्योंकि आरएलवीडी सिस्टम लगने पर अगर उन्होंने लाल बत्ती लांघी तो उनका ई-चालान कट जाएगा। इसलिए लोगों से अपील है कि वह सिग्नल देखकर चौराहे पास करें। दो महीने के भीतर नए सिस्टम को लगा दिया जाएगा।

सीट बेल्ट न बांधने पर भी कट जाएगा ई-चालान

सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यह भी पता चल जाएगा कि चार पहिया गाड़ी चलाने वाले किस व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी है। सीट बेल्ट न बांधने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होगी। उनका भी ई-चालान कट जाएगा, जिसकी सूचना एसएमएस और पंजीकृत डाक से व्यक्ति को मिल जाएगा। इसलिए चार पहिया गाड़ी चलाने वाले यह न सोचें कि अगर वह सीट बेल्ट नहीं बांधेंगे तो उनका चालान नहीं कटेगा।

pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

7 hours ago