गणपति बप्पा मोरिया, अब के वरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच हुआ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन

गौरव जैन

रामपुर – कई रोज से जनपद भर में जगह जगह से चल रही गणेंश महोत्सव पूजा के अंतिम दिन धूंमंधामं से हुआ भगवान श्री गणेंश की प्रतिमा का विर्सजन मराठा एसोसिऐशन की ओर से चल रहे गणेश महोत्व के अंतिम दिन सुबह पूजन और आरती के बाद दोपहर 3 बजे भगवान श्री गणेश की मूर्ति को रथ पर सजाकर मराठा शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभं जिला पचायत अध्यक्ष चन्द्र पाल सिहं द्वारा फीता काटने के बाद नारियल फोड़ कर गणपति बप्पा मोरिया, अब के वरस तु जल्दी आ के जयकरों के साथ किया।

शोभायात्रा में मराठा एसोसिएशन के अलावा मुहल्ला खारी कुंआ जैन इंण्टर कालेज के निकट चित्रगुप्त मंदिर और मुहल्ला पीपल टोला छतरी वाला कुंआ, मुहल्ला वरन वाल चौकी हजयानी, पुराना गंज हरिहर मंदिर,सराय गेट, मुहल्ला कुंआ सतई, के अलावा अन्य कई जगहों की प्रतिमाआें का एक साथ शोभायात्रा में सबसे आगें मराठा एसोसिएशन का बैनर और एसोसिएशन के पदाधिकारी चल रहे थे और महराष्ट्र से आएं महाराष्ट्रियन बैन्जों बैन्ड बाजे की धुन और रंग बिरगें गुलाल से रंगें गणपति के भक्तो ने गणपति बप्पा मोरिया, अब के बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच निकली। भगवान श्री गणेंश की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा मे, शिव परिवार, श्री गणेंश ढोल,शंकर अखाड़ा रोड शो, राधा कृष्ण अन्य भगवानों की झांकियो के अलावा गदका पार्टी और करतब दिखाते यूवक चल रहे थे।जहां जंहा से निकली शोभा यात्रा पर भगवान श्री गणेंश की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर हम एकता मंच के कार्यकर्ताओं ,जिला उद्योग व्यापार मंडल की ओर से स्वागत किया।

शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर मिस्टन गंज,चाकू बाजार,शादाब मार्केट,सर्रफा बाजार होती हुई वापस मिस्टन गंज चौराहे होती हुई राजद्वारा ,गांधी समाधी तक पहुंची बाद में प्रतिमा को वाहन द्वारा ब्रजघाट ले जाया गया। इस मौके पर मराठा एसोंसिएशन के कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय मराठा, संयोजक चन्द्र प्रकाश रस्तोगी,संतोष मराठा, दिनकर मराठा, राजू मराठा , दिन्ने भाई सभासद, अजय चन्द्रा, नरेश रस्तोगी,छोटेलाल रास्तोगी, विनोद कुमार गप्पल,प्रदीप रस्तोगी ,राकेश गुप्ता, विपिन गुप्ता, आकाश, अनूप सक्सेना , सचिन सक्सेना, राजीव कुमार , प्रियंका सक्सेना , संदीप अग्रवाल ,देव सक्सेना , नकुल रस्तोगी , शिवा सक्सेना , रिचा सक्सेना , रिया सक्सेना , लक्मी सक्सेना , प्रीति शर्मा , आकांक्षा रस्तोगी , पूजा जैन , रश्मि रस्तोगी , कोमल रस्तोगी , सुनीता सक्सेना , शालनी सक्सेना , रोशनी सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *