बिहार उपचुनाव – भाजपा की एनडीए को तगड़ा झटका, ओवैसी ने दर्ज करवाया अपनी उपस्थिति, विपक्ष हुआ मजबूत

अनिल कुमार

पटना: लोकसभा चुनाव में आश्चर्यजनक रूप से शानदार प्रदर्शन करने के महज पांच महीने बाद गुरुवार को बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से एनडीए को झटका लगा है। एनडीए पांच सीटों में से केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई। उपचुनाव के नतीजे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए खुशी के पल लेकर आए हैं क्योंकि पार्टी पांच में से दो सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है।

वही दूसरी तरफ हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मुस्लिम बहुल किशनगंज सीट पर जीत दर्ज कर राज्य में उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब हुई है। भाजपा के बागी प्रत्याशी करणजीत सिंह दरौंदा सीट से जीते हैं। जनता दल (यू) केवल नाथनगर सीट जीत सकी। यह भी सीट बड़ी मुश्किल से एनडीए के खाते में आई है जहा से पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मी कांत मंडल ने महज पांच हजार के मामूली अंतर से राजद की राबिया खातून को हराया है।

हालांकि, राजग को समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आसान जीत मिली है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भतीजे प्रिंस राज ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार को करीब एक लाख मतों से हराया। यह सीट पासवान के छोटे भाई और दो बार सांसद रहे रामचंद्र पासवान के निधन से खाली हुई थी। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि लालू यादव की राजद खाता भी नहीं खोल सकी थी। राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जावेद एकमात्र किशनगंज सीट से जीत दर्ज कर सके। उल्लेखनीय है कि जिन पांच सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से चार भाजपा-जद (यू) गठबंधन के पास थी जबकि एक सीट कांग्रेस के पास थी। ये सीटें विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से खाली हुई थी।

सिमरी-बख्तियारपुर से राजद के ज़फर आलम ने अरुण कुमार को करीब 15 हजार मतों से हराया। बेलहर सीट पर राजद के रामदेव यादव ने 19,000 मतों से लालधारी यादव को हराया।   ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी को चौंकाते हुए किशनगंज सीट अपने नाम कर ली। पार्टी प्रत्याशी कमरुल होदा ने भाजपा की स्वीटी सिंह को 10,000 मतों से मात दी। दरौंदा से जद (यू) ने कथित रूप से स्थानीय बाहुबली अजय सिंह को मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरे करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने 27,000 मतों से हराया।

करणजीत की पत्नी कविता लोकसभा चुनाव में जद (यू) की टिकट पर सिवान सीट से जीती थीं। करणजीत सिवान में भाजपा के उपाध्यक्ष थे लेकिन इस सीट से जद (यू) प्रत्याशी उतारने की घोषणा के बाद निर्दलीय मैदान में उतरे। भाजपा ने मतदान से एक दिन पहले पार्टी से उन्हें निकाल दिया था। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दोस्तों, बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी आए हैं।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *