Categories: Crime

वाराणसी – कैंट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहो सहित आदमपुर थाना क्षेत्र निवासी दो हिरासत में

ए जावेद

वाराणसी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज कैंट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित बोर के अवैध असलहे सहित दो युवको को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मुमताज़ खान तथा मोहम्मद अहमद उर्फ़ मामा बताया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से समक्ष अपराधियों को पेश किया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज़ खान पूर्व सपा पार्षद और पार्षद पति है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराध व आपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कैण्ट वाराणसी के निकट पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी अर्दली बाजार व चौकी प्रभारी लालपुर के द्वारा टकटकपुर महावीर मंदिर चौराहा टकटकपुर गैस गोदाम तिराहा अर्दली बाजार पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया गया। तो उनके पास दो अदद पिस्टल व 21 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम मुमताज़ खान पुत्र स्व मोहम्मद इसराईल खान मोहल्ला ओम्कर्लेश्वर का निवासी बताया, वही दुसरे ने अपना नाम मोहम्मद अहमद उर्फ़ मामा बताया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार मुहम्मद अहमद उर्फ़ मामा के नाम कोई अन्य अपराधिक मामला पंजीकृत नही है वही मुमताज़ खान के ऊपर थाना आदमपुर और थाना दशाश्वमेघ में मिलाकर कुल 15 मामले हत्या व हत्या के प्रसास जैसे गंभीर धाराओ में पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से  एक अदद नाजायज पिस्टल 9mm, 12 अदद जिंदा कारतूस 9 mm,  01 अदद पिस्टल नाजायज 7.62*25,.09 अदद जिंदा कारतूस 7.62*25, 01 अदद मोटरसाइकल बजाज पल्सर वाहन सं0 यूपी-65बीयू-6879,  04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस इस प्रकरण में सम्बधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, उप नि0 पवन कुमार चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, उ0नि0 राहुल रंजन चौकी प्रभारी लालपुर, उ0 नि0 अशोक कुमार चौकी प्रभारी नदेसर, हे0का0 जगदीश यादव, का0 दीपक सिंह, का0 शैलेश यादव, का0 राज मलहोत्रा, का0 जयप्रकाश शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

1 day ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

1 day ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

1 day ago