Categories: UP

दहशत – सैलून संचालक ने कहा बाल दस मिनट बाद काटूँगा, इसी बात को लेकर गोली मार कर दिया था हत्या, तीन हिरासत में

विकास राय.

गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज करीमुद्दीनपुर में सैलुन संचालक हत्याकांड के संबंध में पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरबिन्द चतुर्वेदी ने मिडिया के सामने तीन अभियुक्तों को पेश किया। पूछताछ में तीनों ने इस हत्याकांड के बारे में बताया की बीते 14 नवंबर की शाम हम तीनों ने अपने साथी सूरज राय के साथ दारू और गांजा पिया। उसके बाद हम लोग एक दुकान से सिगरेट लेकर मृतक संजय प्रजापति उर्फ बेचू के सैलून पर पहुंचे और सिगरेट पीने लगे।

सिगरेट पीने के बाद सूरज राय ने मृतक सैलून संचालक बेचू से अपना बाल काटने को कहा। किसी दूसरे ग्राहक में व्यस्त होने के चलते मृतक संजय प्रजापति उर्फ बेचू ने 10 मिनट इंतजार करने को कहा। जोकि हम लोगों को नागवार लगी। खुन्नस खाए सूरज ने पिस्टल निकालकर सैलून संचालक संजय प्रजापति उर्फ बेचू के सीने में दो गोली उतार दी। संजय वहीं जमीन पर गिर पड़ा और हम लोग वहां  से फरार हो गए। जुर्म स्वीकारते हुए यह बातें बीते दिनों करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत स्थानीय बाजार में हुए सैलून संचालक की हत्या मामले में गिरफ्तार मिथिलेश उर्फ लाला, चंदन राम उर्फ कोचा और पिंटू राजभर ने पूछताछ के दौरान बताई।

ढोढाडीह रेलवे स्टेशन से भागने की फिराक में खड़े इन तीनों हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा। मालूम हो कि बीते 14 नवंबर की शाम करीमुद्दीनपुर बाजार स्थित सैलून संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।शुक्रवार को भारी संख्या में लोग सडक पर उतरे और चितबडागांव मुहम्मदाबाद सडक जाम कर दिये थे। उपजिलाधिकारी कासिमाबाद.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चन्द्र प्रकाश शुक्ला. पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद चन्द्र पाल शर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था की जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।हत्याकांड के मुख्य आरोपी सूरज राय की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह एस आई  पवन सिंह.एस आई रविन्द्र नाथ राय. का0 राधेश्याम चौरसिया नीरज. कमलेश कुमार व शिवेन्द्र सिंह शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

17 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

17 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

17 hours ago