Categories: Kanpur

आरक्षण कोटा पूरा करने की मांग को लेकर 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी

आदिल अहमद

कानपुर- राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिव्यांगजनो का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 3 दिसम्बर  को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा नहीं कर रही है।सरकारी योजनाओं में भी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे देश के दिव्यांगजनो में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार चाहे तो समाजिक समानता कानून बना कर दिव्यांगजनो को नौकरी, रोजगार, समाजिक सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी दे सकती है लेकिन सरकार की मंशा दिव्यांगजनो के प्रति ठीक नहीं है। सरकार सारे काम राजनीतिक लाभ के लिए करती है।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जल्द ही सरकार की उपेक्षा के बिरोध में देश व्यापी आंदोलन करेगी।आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा, अब्दुल रऊफ, अशोक कुमार वर्मा, पवन राने,  दिनेश यादव, जौहर अली , शत्रुघ्न सिंह आदि मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

16 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

16 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

16 hours ago