Categories: UP

अवैध अतिक्रमण पर चला मऊ पुलिस का डंडा

संजय ठाकुर

मऊ- यातायात माह नवम्बर 2019 अभियान के क्रम में दिनांक 11.11.2019 को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगणों के नेतृत्व में पूरे जनपद में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बैंको व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 300 ठेलों सहित भारी संख्या में फुटपाथ पर सब्जी कपड़ों की दुकानों,दुकानों के सामने लगे टिन सेड को हटवाया गया। तथा भविष्य में रोड के किनारे अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गयी वहीं रोड के किनारे बेतरतीब खड़े व डग्गामार वाहनों को चालान/सीज किया गया। साथ ही साथ बैंको के अन्दर तथा बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी ली गयी एवं बाहर रोड के किनारे खड़े दोपहिया/चारपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।

इस दौरान जनपद के समस्त थानों द्वारा क्रमशःथाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा कस्बा चौक के आस-पास कुल 13 ठेलों तथा टिनसेड को हटवाया गया, थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा मिर्जाहादीपुरा तिराहे पर 30 ठेलों तथा फुटपाथ पर लगे सब्जी व कपड़ों की दुकानों, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा 08 ठेलों तथा विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को,थाना घोसी पुलिस द्वारा मधुबन तिराहे पर 50 ठेलों तथा टैम्पो स्टैण्ड पर बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी,

थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा बेलौंझा में 10 ठेलों तथा विभिन्न प्रकार के अतिक्रमण,थाना कोपागंज पुलिस द्वारा भातकोल मोड़ 12 ठेलों तथा डग्गामार वाहनों,थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आजमगढ़ तिराहा व गाजीपुर तिराहे पर 100 ठेलों व वाहनों,थाना मधुबन पुलिस द्वारा दुबारी मोड़ पर 20 ठेलों तथा टिनसेडों,थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा रोडवेज व कलेण्डर तिराहे पर 50 ठेलों, टिनसेडों तथा 08 वाहनों को सीज,थाना रानीपुर पुलिस द्वारा रानीपुर कस्बे में 04 ठेलों व 30 वाहनों का चालान व 02 सीज एवं थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा बकवल तिराहा 03 ठेलों, चाय/सब्जी की दुकानों को हटवाया गया तथा अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही की गयी।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

6 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

6 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

7 hours ago