पुलिस मुठभेड़ के दौरान युवती की हत्या में शामिल 25-25 हजार के 02 इनामी अभियुक्तगण तथा घटना में शामिल तीसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार

गौरव जैन

 शाहबाद। दिनांक 18-01-2020 को थाना शाहबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को अज्ञात द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना शाहबाद पर मु0अ0सं0-22/2020 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत हुआ था। दिनांक 20-01-2020 को युवती का शव ग्राम मित्तरपुर थाना शाहबाद में ईख के खेत में मिला, जिसके आधार पर उक्त अभियोग में धारा 302, 201, 376डी भादवि व 3/4 पाॅक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा उक्त घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया  तथा सम्बन्धित अभियुक्तगण पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में दिनांक 27-01-2020 को उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तगण के सम्बन्ध में स्वाट/सर्विलांस व थाना शाहबाद की संयुक्त टीम को समय करीब 04ः45 बजे एक मोटर साईकिल ग्राम हिम्मतपुर थाना शाहबाद की तरफ से आती दिखायी दी। टीम द्वारा मोटर साईकिल को रूकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल पर सवार अभि0 बब्बू बेग तथा इसरारूद्दीन द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने के नियत से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षार्थ हेतु फायर किया तो दोनों अभियुक्तों के गोली लग गयी, जिससे वह घायल हो गयेे। घायल अभि0 को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया तथा थाना शाहबाद पुलिस द्वारा तीसरे बाल अपचारी अभियुक्त को बड़ागांव चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया तथा विरोध करने पर उसी के दुपटटे से गला दबाकर हत्या कर दी थी एवं उसकी लाश को उठाकर गन्ने के खेत में छिपा दिया था।गिरफ्तार करने वाली टीम में नरेन्द्र त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना शाहबाद, निरी0 रेहान खान प्रभारी सर्विलांस रामपुर, उ0नि0  राजीव चौधरी प्रभारी स्वाट टीम-2 रामपुर, व0उ0नि0 रईस अहमद थाना शाहबाद, उ0नि0  विजय सिंह थाना शाहबाद, उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना शाहबाद,  हेड का0 17 दिनेश कुमार सर्विंलांस सैल, रामपुर,  का0 1413 अजीम स्वाट टीम-2, का0 937 रोहित कुमार स्वाट टीम-2,  का0 192 लोकेन्द्र सिंह स्वाट टीम-2, का0 1304 अंकुल कुमार स्वाट टीम-2, का0 498 निपेन्द्र कुमार थाना शाहबाद, का0 1771 नरेन्द्र सिंह थाना शाहबाद रामपुर शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *