Categories: National

फौजों को पाक अधिकृत कश्मीर वापस लेने का आदेश दिया जाना चाहिये – सैयद जैनुल आबेदीन (दीवान, दरगाह गरीब नवाज़, अजमेर शरीफ)

आफताब फारुकी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में सेना प्रमुख मनोज मुकंद नरवणे के बयान का स्वागत करते हुए अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने शनिवार को कहा कि फौज को पीओके वापस लेने का आदेश दिया जाना चाहिए। खान ने ट्वीट किया, ‘जब सेना है तैयार तो किस का है इंतज़ार। भारतीय संसद को सेना को आदेश देना चाहिए कि वह पीओके को भारत में सम्मिलित करे।’

खान ने लिखा है, ‘भारत अपने इस अभिन्न हिस्से को वापस लाकर कश्मीर को सम्पूर्ण कश्मीर बनाए बल्कि अखंड कश्मीर का सपना भी पूरा करे।’ सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को कहा कि यदि सेना को संसद से आदेश मिलता है तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपने नियंत्रण में ले सकती है।   एम एम नरवणे ने शनिवार को कहा कि सेना चीन से लगी सीमा पर किसी सुरक्षा चुनौती का मुकाबला करने के लिए संचालन तैयारियों को पुनर्संतुलित करने के रुख सहित अत्याधुनिक हथियार तैनात करने और बुनियादी ढांचा विकसित करने सहित कई उपाय कर रही है। जनरल नरवणे ने सेना दिवस की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों सेनाओं के बीच काफी समय से लंबित हॉटलाइन जल्द ही स्थापित की जाएगी क्योंकि इसे लेकर मतभेद दूर हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमें उत्तरी सीमा पर अपनी तैयारियों का संतुलन करना होगा। हम क्षमता निर्माण के लिए, सीमावर्ती इलाकों में सड़कें बनाने, गोलाबारूद के भंडार बनाने के लिए और अपने पूरब की ओर अत्याधुनिक हथियार प्रणाली तैनात करने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। सियाचिन ग्लेशियर में स्थिति के बारे में पूछे जाने पर थल सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय बलों को चौकन्ना रहना चाहिए क्योंकि उस इलाके में चीन और पाकिस्तान के बीच सांठगांठ का खतरा है। उन्होंने कहा कि थल सेना अपनी तैयारियों के पुनर्संतुलन के परिणामस्वरूप अब चीन से लगी सीमा पर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि एक समय मुख्य ध्यान पश्चिमी सीमा (पाकिस्तान) की ओर होता था। लेकिन हमें अब लगता है कि पश्चिमी और उत्तरी सीमा समान रूप से महत्वपूर्ण हैं तथा उस परिप्रेक्ष्य में पुनर्संतुलन हो रहा है। यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान और चीन, दो मोर्चों पर एक समय पर निपटने के लिए सेना कितनी तैयार है ? उन्होंने कहा कि एक प्राथमिक मोर्चे और एक द्वितीयक मोर्चे की पहचान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक मोर्चे पर काफी सारे संसाधन तैनात किए जाएंगे। चीनी सैनिकों के भारतीय भूक्षेत्र के अंदर घुसने की घटनाओं पर जनरल नरवणे ने कहा कि ऐसे मुद्दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा दिए गए रणनीतिक दिशानिर्देश के व्यापक ढांचा के तहत हल किए जा रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago