किराना व्यवसायी से लूट का प्रयास करने वाले तीन बदमाश मय तमंचा, कारतूस व बाइक सहित गिरफ्तार

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं । आए दिन जगह जगह हो रही लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस कप्तान राम बदन सिंह के निर्देश पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अभियान चलाकर बीते 22 जनवरी 2020 की रात चौरी बाजार में किराना व्यवसाई से तमंचा सटाकर लूट का प्रयास करने वाले कुल आधा दर्जन बदमाशों में तीन बदमाशों  को मय कारतूस तमंचा व एक बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि उक्त घटना व्यवसाई के दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी दर्ज हो गई थी। आक्रोशित व्यापारियों संग भुक्तभोगी व्यवसायी शिव प्रसाद जायसवाल पुत्र संतलाल निवासी कौलहण थाना चौरी ने मुकदमा दर्ज कराया था। चौरी पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम भदोही द्वारा बदमाशों की   गिरफ्तारी से लुटेरे गैंग के अपराधियों में खलबली मच गई है।

मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह  ने लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को फुटेज के आधार पर पहचान कर 27 जनवरी 2020 को गिरफ्तार करने व असलहा बरामद करने में सफलता मिली है। जिसके चलते इस गिरफ्तारी से जनपद में हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में सूरज यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी गोपाल कुंज कॉलोनी, रजपुरा थाना भदोही व  दीपक यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम मई सोनहर थाना भदोही व तीसरे अभियुक्त रितेश यादव उर्फ लालू यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम थाना सुरेरी जिला जौनपुर ने बताया कि लूट करने के लिए हम लोगों ने यह घटना कारित की थी।

परंतु व्यवसाई के हाथापाई व प्रतिरोध के कारण लूट करने में सफल नहीं हुए। हमारे गैंग के लोगों ने 2 माह पूर्व भी जोहरी बाजार से भगोड़ा जाते समय स्वर्णकार से भी डिग्गी छोड़कर चांदी के जेवरात व रुपए का बैग चुराया था फरार अभियुक्तों के नाम विकास गौतम उर्फ.विक्की गौतम पुत्र पारसनाथ गौतम निवासी मूसीडीह थाना भदोही , श्याम सुंदर गौड़ पुत्र राम अलम गांव निवासी ग्राम अकोड़ा थाना कपसेठी जिला वाराणसी कमलेश गौड़ पुत्र दुखी गौड़ निवासी ग्राम व थाना फूलपुर जिला वाराणसी बताया गया है सभी गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 अजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम, का0 नरेंद्र बहादुर सिंह , का0 सचिन झां, का0 नरेंद्र सिंह , का0  तुफेल अहमद , का0 अजय यादव , का0 नीरज यादव , का0 सुनील कनौजिया,  का0 चालक सुभाष , एसओ0 सूर्यभान, उ0नि0 अखिलेश्वर सिंह, उ0नि0 रामप्रवेश सिंह , का0 राजेश राम , का0 प्रवेश कुमार , का0 अजय कुमार,  चालक रामविलास यादव द्वारा गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *