Categories: National

ये कौन भूत है…, जो डफरिन अस्‍पताल की महिला मरीजों को कर रहा परेशान

तारिक खान

प्रयागराज। पांच दिनों से डफरिन (जिला महिला अस्पताल) के सर्जिकल वार्ड-2 में भर्ती महिलाएं भयभीत हैं। कोई कह रहा है रात में वार्ड में भूत आता है तो कोई कुछ और कह रहा है। अस्पताल प्रशासन इन मरीजों का शंका समाधान करने के बजाय अनदेखी कर रहा है। शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मी पहुंचते हैं लेकिन फिर वही स्थिति हो जाती है। जब तीमारदारों ने अस्पताल की मुख्य अधीक्षक को मामले से अवगत कराया तो उन्होंने साफ कह दिया कि जिसको रहना हो रहे और जिसको जाना हो वह वार्ड से जा सकता है। अस्पताल की अधीक्षक डॉ. मनीषा गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं रिसीव नहीं किया।

भयभीत होकर एक मरीज घर चली गई

इस समस्या से लोग इतना ज्यादा सहम गए हैं कि सर्जिकल वार्ड-2 में  भर्ती एक महिला समय से पहले ही मंगलवार को घर चली गई। उसके साथ भी इस तरह का वाकया पेश आया था। फिलहाल यहां पर भर्ती महिलाएं बेहद भयभीत हैं जबकि अस्पताल प्रशासन बेपरवाह बना है।

रात में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगी

डफरिन अस्पताल के मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि तीन चार दिन से सर्जिकल वार्ड-2 में भर्ती मरीज रात में किसी के आने और बाल खींचने की बात करते हैं। भूत-प्रेत की तो कोई बात ही नहीं है। हम रात में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात करके पता करेंगे कि इसके पीछे हकीकत क्या है।

क्‍या कहते हैं मरीज व उनके परिजन

मीरापुर की सुखमनी देवी की बहू का प्रसव डफरिन अस्पताल में हुआ है। सुखमनी देवी कहती हैं वह मंगलवार की रात सर्जिकल वार्ड-2 में सोई थीं। तभी कोई आया और मेरा बाल खींचकर भागने लगा। इसी प्रकार रीवा के सुभाष मिश्रा की बहन भी इसी वार्ड में भर्ती हैं। सुभाष कहते हैं कि तीन दिन से प्रतिदिन रात में कोई न कोई आकर महिलाओं का बाल खींचता है। इसी क्रम में लेडिय़ारी के राहुल की पत्नी भी इसी वार्ड में भर्ती हैं। राहुल कहते हैं पुरुष रात में इस वार्ड में नहीं रह सकते। रात में महिलाएं भूत है-भूत है कर शोर मचाने लगती हैं। यह कौन कर रहा है पता नहीं।

मॉस हिस्टीरिया की शिकार

मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान कहते हैं कि अस्पताल में भूत-प्रेत होने जैसी कोई बात नहीं है। यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है, जिसे मॉस हिस्टीरिया कहते हैं। इसमें कई लोग किसी अज्ञात बात को लेकर भयभीत और आशंकित होते हैं। ऐसे मरीजों को जागरूक करने की जरूरत है।

pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

3 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

4 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

4 hours ago