Categories: UP

वाराणसी का मदनपुरा और लोहता इलाका हुआ क्वारंटाइन

ए. जावेद

वाराणसी. वाराणसी में एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से शहर में हडकंप की स्थिति बन गई. तीनो करोना पॉजिटिव मरीजों में दो मरकज़ से वापस आये तब्लिकी जमात के लोग थे जिस्म एक वाराणसी के मदनपुरा और दूसरा शख्स कर्णाटक का मूल निवासी है. तीसरा युवक लोहता क्षेत्र का रहने वाला है और वह खुद से अपनी जांच करवाने गया हुआ था. इन सभी मरीजों की ट्रेवेल हिस्ट्री जान के दायरे में है और जानकारी इकठ्ठा किया जा रहा है.

फिलहाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के आदेश पर मदनपुरा व लोहता इलाके को दो दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है। इन इलाकों में आने-जाने वालों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। देर रात आई रिपोर्ट की जानकारी होते ही जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य महकमा भी हड़कंप की स्थिति में आ गया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, सीएमओ डा. वीबी सिंह देर रात पं. दीनदयाल अस्पताल पहुंच गए। तीनों नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग भर्ती कराया गया है।

एक दिन पूर्व जमात में शामिल 15 तब्लीगी के सैंपल्स को बीएचयू स्थित माइक्रो बायोलाजी लैब में भेजा गया था। कर्नाटक का तब्लीगी 22 मार्च को मीरजापुर के अदलहाट आकर एक किराए के मकान में ठहरा था। एक दिन पूर्व वहां के तीन मौलवी करीब 10 लोगों को पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल जांच कराने लेकर पहुंचे थे जिसमें कर्नाटक का तब्लीगी भी शामिल था।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago