वाराणसी – जिले में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 22 नये कोरोना मरीज, एक और मौत का सबब बना कोरोना

ए जावेद

वाराणसी। जनपद वाराणसी में आज फिर कोरोना बम फुट पड़ा है। आज मिले कोरोना रिपोर्ट और कल देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार कुल 22 नए कोरोना संक्रमित मिले है। साथ ही शहर बनारस में एक और मौत का सबब कोरोना बना है।

वाराणसी में आज मंगलवार को 467 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से जनपद में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, तथा सोमवार को देर रात प्राप्त परिणामों में 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इस प्रकार आज जनपद में कुल 22 नए कोरोना मरीज मिले। कल रात पॉजिटिव आये 12 मरीज एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ हैं।

Demo Pic

आज पॉजिटिव आये 10 मरीजों में से 55 वर्षीय पहले पुरूष मरीज का सम्बन्ध संत रघुवर नगर‚ माधोपुर थाना सिगरा से है। यह मरीज पेशे से व्यवसायी है। 86 वर्षीय दूसरे पुरूष मरीज का सम्बन्ध महावीर कॉलोनी कमच्छा थाना भेलूपुर से है। 36 वर्षीय तीसरे महिला मरीज का सम्बन्ध सुसुवाही से है। 45 वर्षीय चौथे पुरूष मरीज का सम्बन्ध ग्वालदास साहू गली‚ गोलघर थाना कोतवाली से है। यह मरीज पेशे से साडी का थोक विक्रेता है। 25 वर्षीय पांचवे पुरूष मरीज‚ 27 वर्षीय छठें पुरूष मरीज‚ 25 वर्षीय सातवें पुरूष मरीज एवं 27 वर्षीय आठवें पुरूष मरीज बीएचयू के चिकित्सक हैं।

40 वर्षीय नौवें पुरूष मरीज का सम्बन्ध अवसानगंज थाना जैतपुरा से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है। 65 वर्षीय दसवें पुरूष मरीज का सम्बन्ध गणेश्वर कॉलोनी थाना कोतवाली से है। यह मरीज जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। 49 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव पुरूष मरीज ग्राम डीकापुर पोस्ट पियरी ब्लाक चिरईगांव जो कि बी0एच0यू0 में दिनांक 12 जून से भर्ती था, जिसकी डायलिसिस भी हो रही थी और गुर्दा फेल होने के कारण मृत्यु हो गयी। पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 12 तथा बी0एच0यू0 से 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया।

इस प्रकार आज 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 496 हो गई है। 293 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 184 है। जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 227 है। आज 02 हॉटस्पॉट एलटी कैम्पस अर्दली बाजार थाना कैंट एवं पहड़िया थाना कैंट ग्रीन जोन में आए हैं। इस प्रकार अब तक 121 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। ऑरेंज जोन में 26 तथा रेड जोन में 80 हॉटस्पॉट है। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 106 है।

जनपद में आज कुल 533 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 11802 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 11165 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 637 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 10669 परिणाम नेगेटिव एवं 496 परिणाम पॉजिटिव है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *