Categories: National

बद से बदतर होते जा रहे है देश में कोरोना के हालात, पिछले 24 घंटो में 39 हज़ार के करीब मिले नए संक्रमित केस, अब तक 26,816 मौतों का सबब बन चूका है कोरोना #Covid_19_Update

तारिक आज़मी

नई दिल्ली:  (Corona Virus in India Updates 19th July 2020) भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  10.39 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज रविवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10,77,618 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,902 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 543 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 26816 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 6,77,423 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 3.73 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है।

अगर राज्यवार आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र अब भी कोरोना वायरस संक्रमित राज्यों की संख्या में शीर्ष पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में यहां 8348 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 4807, कर्नाटक में 4537, आंध्र प्रदेश में 3963 और असम में 2272 नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिनों तक इस लिस्ट में दिल्ली और उत्तर प्रदेश लगातार बने हुए थे।लेकिन असम में बढ़ते मामलों में दोनों राज्यों को पीछे कर दिया है।

भारत में अब तक कुल 10.78 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है. कोरोना का कहर पेरू जैसे छोटे देश पर भी पड़ा है।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago