Categories: National

दिन-ब-दिन बिगड़ते हालात, कुल संक्रमितो की संख्या हुई 11 लाख 55 हज़ार पार, 28 हज़ार से ज्यादा मौतों का सबब बन चूका है अब तक कोरोना #Covid_19_Update

तारिक आज़मी

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  11.55 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 11,55,191 हो गई है।

Demo Pic

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,148 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 587 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 724578 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 4.02 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है।

राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 8240 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तमिलनाडु में 4985, आंध्र प्रदेश में 4074, कर्नाटक में 3648 और पश्चिम बंगाल 2282 नए मामले सामने आए हैं। मृतकों के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 176 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में 72, तमिलनाडु में 70, आंध्र प्रदेश 54 और उत्तर प्रदेश में 46 लोगों की मौत हुई है।

भारत में अब तक कुल 11.18 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है. कोरोना का कहर पेरू जैसे छोटे देश पर भी पड़ा है।

pnn24.in

Recent Posts

लखीमपुर खीरी: जिले में छुटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सुबह 7:00 से लोकसभा…

22 hours ago

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा नेता सुशील मोदी हारे कैसर से अपनी जंग, 72 वर्ष की आयु में हुआ निधन

शफी उस्मानी डेस्क: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील…

23 hours ago

जाने कब से है ज्येष्ठ माह की शुरुआत, क्या करे उपाय

बापू नंदन मिश्रा डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह का समापन पूर्णिमा तिथि से…

1 day ago