Categories: National

बद से बदतर होते हालत, अब तक कुल 32,063 मौतों का सबब बना कोरोना, कुल संक्रमितो की संख्या पहुची 13 लाख 85 हज़ार पार

तारिक आज़मी

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  13.86 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज रविवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13,85,522 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,661 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 705 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि  8,85,577 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 4.67 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है।

भारत में अब तक कुल 13.86 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है. कोरोना का कहर पेरू जैसे छोटे देश पर भी पड़ा है। वही कोरोना से मौतों की संख्या में भारत विश्व में छठवे स्थान पर है. सबसे अधिक मौते कोरोना से अमेरिका में हुई है.

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

12 hours ago