Categories: Crime

अन्तरजनपदीय वाहन चोरो का गिरोह गिरफ्तार, चोरी के 16 वाहन हुवे बरामद

हरमेश भाटिया

रामपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर  विद्या किशोर के नेतृत्व में दिनांक 29-07-2020 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर शाहबाद रोड पर अजीतपुर हाईवे पुल के नीचे चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति नितेश तिवारी व हेमन्त कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि तीन दिन पहले हमने यह मोटर साईकिल सम्भल से चोरी थी। हमारे दो अन्य साथी नजदीक ही नाले के पीछे गोदाम में अन्य चोरी की मोटर साईकिल काट रहे है तथा यह मोटर साईकिल भी हम वहीं लेकर जा रहे है।

दोनों के कब्जे से 02 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए। पुलिस द्वारा नाले के पीछे गोदाम में जाकर देखा तो दो व्यक्ति कुछ मोटर साईकिलों को काट रहे थे पुलिस द्वारा इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से 02 फर्जी आधार कार्ड तथा मौके से मोटर साईकिल,मोटर साईकिलों के पाटर्स,एक आल्टो कार मारूति आदि सामान बरामद हुआ। एचएफ डीलक्स मो0साईकिल के सम्बंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0-224/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त गण के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम नितेश तिवारी पुत्र नरेश तिवारी, हेमन्त कुमार पुत्र हीरालाल, खलील पुत्र अबरार, राषिद पुत्र मकसूद बताया गया है. उनके कब्ज़े से एक अद्द मारूति आल्टो कार बिना नम्बर प्लेट जिसका इंजन व चैसिस नम्बर घिसा हुआ, मोटर साईकिल सीबीजैड हीरो बिना नम्बर, मोटर साईकिल प्लेटिना नम्बर एमपी 53एमए 3727, मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर (चैकिंग के दौरान पकड़ी गई), इसके अतिरिक्त मोटर साईकिल टीवीएस स्टार, मोटर साईकिल यामाहा, अर्द्धकटी हुई मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर, अर्द्धकटी हुई मोटर साईकिल सी.डी. डान, पांच चैसिस मोटर साईकिल, खुला 01, पूर्ण 01, इंजन मोटर साईकिल, आठ अद्द पहिये मय टायर, पांच अद्द टंकी पैट्रोल, पांच अद्द शीट, अन्य भिन्न स्पेयर पार्टस (बैटरी मो0साईकिल, शौकर, लाईट आदि।,चार फर्जी आधार कार्ड, काटने के उपकरण (चाबी, हथोडा इत्यादि सामान) बरामद हुआ है.

पुलिस ने प्रकारण में कार्यवाही करते हुवे मु0अ0सं0- 227/20 धारा 379, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि दर्ज कर अदालत में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

22 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

22 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

22 hours ago