भारत के प्रथम पीएम नेहरू के सेक्रेटरी रहे वयोवृद्ध पत्रकार ’दादू भाई’ को पत्रकारों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

रोबिन कपूर

फर्रुखाबाद: नगर के कलमकार भवन में फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक व अंग्रेजी के विभिन्न अखबारों से जुड़े रहे वयोवृद्ध पत्रकार महेशचंद्र अवस्थी उर्फ दादू भाई व स्पूतनिक के संपादक अरविंद शुक्ला को  प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकारों ने दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दादू भाई का बीती 20 अगस्त को स्वर्गवास हो गया था। इस दौरान दादू भाई के भतीजे व फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी और दादू भाई की पौत्री दिव्या अवस्थी ने दादू भाई के बारे में बताया कि दादू भाई भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सक्रेटरी थे। उन्होने नेहरू जी के साथ काफी समय तक कार्य किए थे। दादू भाई का मन हमेशा अपने परिवार व गांव में लगा रहता था।

ग्रामीण जीवन व अत्याधिक प्रेम के कारण सेक्रेटरी की नौकरी छोड़कर दादू भाई अपने गांव आ बसे। इस दरम्यान दादू भाई अंग्रेजी के विभिन्न अखबारों में देश-विदेश तक अपनी लेखनी का पताका फहराया। दादू भाई ने अगं्रेजी के टाइम्स ऑफ इण्डिया, हिन्दुस्तान टाइम्स आदि अखबारों से जुड़कर मुम्बई, दिल्ली व लखनऊ सहित अन्य बड़े शहरों में एग्रीकल्चर, कृषि व सामाजिक जीवन पर लिखे गए लेखों से अपनी लेखनी की एक अलग छाप छोड़ी थी। दादू भाई इंदौर/लखनऊ से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र स्पूतनिक के डॉयरेक्टर भी थे। दादू भाई को पत्रकारिता जगत का भीष्म पितामाह भी कहा जाता था।

श्रद्धांजलि सभा में दादू भाई की पौत्री दिव्या अवस्थी व उनके पति शोभित जैन ने दादू भाई के जीवन के बारे में बताया कि दादू भाई का जन्म 10 सितंबर 1924 को हुआ था, जोकि 97 वर्ष तक अपना जीवन पूरी सादगी के साथ जिया। दादू भाई का अधिकांश जीवन अध्यात्म से जुड़ा रहा। दादू भाई दिल्ली सोनिया विहार की गुरू मीना माता जी महाराज (संस्था राधा स्वामी) के शिष्य थे, जिनसे नाम लिया हुआ था। दादू भाई ने अपने जीवन में काफी समय भजन-सुमिरन में बिताया था। पौत्री दिव्या ने बताया कि दादू भाई को चाचा नेहरू जी ही की तरह बच्चों से बहुत प्यार था। वह हृदय से निर्मल रहने के साथ ही अनुशासन प्रिय थे और जाति-धर्म से परे हटकर समानता की उनकी सोंच थी।

दादू भाई के परिवार में बड़े भाई सुरेश चंद्र अवस्थी, छोटे भाई दिनेश अवस्थी, रजनेश अवस्थी व योगेशचंद्र अवस्थी (साइंटिस्ट अमेरिका) के अलावा चार बच्चों में रीता द्विवेदी, रामजी अवस्थी, नीता दीक्षित हैं। एक पुत्र राममित्र अवस्थी का पहले ही स्वर्गवास हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में सेवानिवृत्त प्रभारी सूचनाधिकारी पूरनचंद्र मिश्रा, दादू भाई के पोता अमन अवस्थी, पौत्री छाया मिश्रा, गौरी दीक्षित, प्रपौत्र हार्दिक जैन, दामाद शोभित जैन, पत्रकार चंद्रशेखर कटियार, रवीन्द्र भदौरिया, इमरान हुसैन, दीपक सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला, संदीप सक्सेना, रॉबिन कपूर, अरविंद शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, अंचल दुबे, प्रभात कटियार, अनुराग पाण्डेय, मोहनलाल गौड़ आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *