दिल्ली से गिरफ्तार हुआ शाइन सिटी का डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव, धोखेबाज़ कंपनी का मालिक राशिद नसीम भागा दुबई

तारिक़ आज़मी

वाराणसी। कहते है पाप का घड़ा एक न एक दिन ज़रूर फूटता है। दुसरे की मेहनत और खून पसीने की कमाई को हज़म करके खुद के सपनो का महल खड़ा करने वाले चंद वक्त तक तो बड़े ऐश-ओ-आराम से ज़िन्दगी गुजारते है। मगर जब कानून के शिकंजे में फसते है तो उनके ऐश-ओ-आराम की सीढ़ी सीधे जाकर जेल की सलाखों के पीछे खत्म होती है। सुबह सुबह के सन्देश में “गुड मोर्निग” की जगह “गुड मोर अर्निंग” कह कर हज़ारो बेरोजगार युवक युवतियों को बेवक़ूफ़ बना कर उनसे अपने फर्जी कारोबार के लिए जनता के खून पसीने की कमाई को लेकर हज़म करने का सपना पाले बैठे शाइन सिटी के ऊपर अब कानूनी शिकंजा कसता हुआ नज़र आ रहा है। इस क्रम में वाराणसी पुलिस ने दिल्ली जाकर शाइन सिटी के एक निदेशक को हिरासत में ले लिया है।

वाराणसी- कप्तान साहब ध्यान दे कही ये कोई बड़ा आर्थिक घोटाला तो नही होने वाला है

बताते चले कि विगत वर्ष हमने एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमे शाईन सिटी नाम की एक कंपनी के गोरखधंधे का खुलासा किया था। इसके बाद जागरूक जनता जो इस कंपनी के द्वारा ठगी गई थी ने पुलिस को अपनी शिकायते दर्ज करवाना शुरू कर दिया। वर्ष 2019 से लेकर अब तक महज़ एक वर्ष से भी कम समय में कुल 32 धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों के साथ कैंट थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ। इस दरमियान मीडिया रिपोर्ट्स और हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाईन सिटी का मालिक राशिद नसीम नेपाल में एक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो गया। हमारे खबर प्रकाशन के बाद से राशिद नसीम ने अपने कथित टीम को मीडिया से होशियार रहने की सलाह भी दे डाली थी।

दूसरी तरफ 32 मुकदमो की विवेचना कर रही वाराणसी पुलिस ने राशिद नसीम की गिरफ़्तारी के लिए कोशिशे शुरू कर दिया था। वही दूसरी तरफ राशिद नसीम नेपाल में अपनी गिरफ़्तारी के बाद ज़मानत पाकर वहा से सीधे दुबई भाग गया। यहाँ वाराणसी से बैठ कर उसका काम मुख्य रूप से राशिद नसीम के करीबी और कंपनी में निदेशक के पद पर तैनात अमिताभ श्रीवास्तव और कंपनी के दो अन्य वीसी जो आपस में पति पत्नी भी है देखने लगे और जनता की गाढे खून पसीने की कमाई को लूटने लगे। वही सूत्र बताते है कि इस लूट खसोट के फर्जी कारोबार में राशिद नसीम दुबई में बैठ कर खूब जमकर मलाई काट रहा था।

अंततः वाराणसी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ तब लगी जब कम्पनी के विरुद्ध चलाये जा रहे एक विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 16।10।2020 को थाना कैण्ट पुलिस द्वारा शाईन सिटी कम्पनी के निदेशक अमिताभ कुमार श्रीवास्तव पुत्र सच्चिदानन्द नि0 डी 57/37 लक्सा जनपद वाराणसी को महिपालपुर गली नं0 4 होटल गुडलक के पास थाना बसन्तकुंज नार्थ नई दिल्ली से समय करीब 19:35 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त अमिताभ श्रीवास्तव से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं शाईन सिटी वाराणसी में निदेशक के पद पर नियुक्त था तथा कम्पनी में राशिद नसीम मुख्य प्रबन्ध निदेशक व आसिफ नसीम प्रबन्ध निदेशक पद पर थे। इसके अतिरिक्त कम्पनी में कई प्रेसीडेन्ट, वाइस प्रेसीडेन्ट व एजेन्ट भी थे। हम लोगों द्वारा मिलकर लोगों से प्लाट व कई योजनाओं में निवेश का झांसा देकर कम्पनी के नाम पर कई करोड़ रुपये की ठगी/गबन किया गया है। हम लोगों के विरुद्ध वाराणसी, लखनऊ, मिर्जापुर व अन्य जनपदों में सौ से अधिक अभियोग दर्ज हो चुके हैं। कम्पनी का सीएमडी राशिद नसीम दुबई भाग गया है।

कंपनी के खिलाफ कैंट थाने पर अपराधिक मामलो की लम्बी फेहरिश्त है। अब तक महज़ एक वर्ष के अन्दर 32 मुक़दमे इस कंपनी के खिलाफ दर्ज हो चुके है। इसके विवरण इस प्रकार है।

  • मु0अ0सं0 1476/2019 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1518/2019 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1545/2019 धारा 419/420/467/468/406/323/504/506 IPC कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1554/2019 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1363/2019 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1434/2019 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1493/2019 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1516/2019 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1404/2019 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 1483/2019 धारा 406/420/409/120बी IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0166/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0139/2020 धारा 420/467/468/427/504/506 IPC कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0165/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0199/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0176/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0175/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0226/2020 धारा 406/420/409/120बी IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0264/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0265/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0302/2020 धारा 406/420/506 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0490/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0517/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0530/2020 धारा 406/420/504/506/409/120बी IPC कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0549/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0557/2020 धारा 406/420/409/120बी IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0564/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0584/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0620/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0644/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0693/2020 धारा 406/420 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 0745/2020 धारा 406/420/504/506 IPC थाना कैण्ट
  • मु0अ0सं0 420/2020 धारा 420/406/409/120बी IPC थाना कैंट जनपद

इसके अतिरिक्त अन्य जनपदों में शाईन सिटी कम्पनी के विरूद्ध मुकदमें पंजीकृत है जिसके सम्बन्ध में विभिन्न जनपदों से अन्य मुकदमों की जानकारी की जा रही है। वही खुद राशिद नसीम के ऊपर लखनऊ में कई गंभीर मामलो में मुकदमा दर्ज बताया जा रहा है. इस गिरफ़्तारी में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उ0नि0 तरुण कश्यप चौकी प्रभारी कचहरी सुरक्षा, उ0नि0 अशोक कुमार चौकी प्रभारी नदेसर, का0 रामानन्द यादव क्राइम टीम थाना कैण्ट वाराणसी शामिल थे। अगले अंक में हम आपको बतायेगे इस कंपनी के कई और काले कारनामे और खोलेगे दो बड़े नाम जो इस कंपनी के वीसी पद पर तैनात रहकर रातोरात अमीर बन गए.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *