फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की जानिब से हुआ नवनियुक्त काज़ी-ए-शहर मोहम्मद साक़िब अदीब मिस्बाही का दस्तारबन्दी और स्वागत

मो0 कुमैल

कानपुर. फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.) कानपुर उ.प्र.की जानिब से एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जावेद अख्तर के यहाँ एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय मुशीर आई क्लीनिक डायमण्ड बेकरी, तलाक़ महल कानपुर में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों की जानिब से हज़रत अल्लामा आलम रज़ा साहब नूरी (क़ाज़ी ए शहर,कानपुर) के फैसले की ताइद करते हुए उनके द्वारा नियुक्त किये गये क़ाज़ी़ ए शहर कानपुर हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद साक़िब अदीब मिस्बाही का इस्तकबाल व गुलपोशी व दस्तारबन्दी का कार्यक्रम पूरी शानो शौकत से हुआ।

कार्यक्रम मे फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के क़ायद मख़्दूमे गिरामी मरतबत सय्यदी सरकार हज़रत सय्यद मोइनुद्दीन चिश्ती (ख़ादिम/गद्दी नशीन, बारगाहे सरकार ग़रीब नवाज़ अजमेर शरीफ, राजस्थान) ने महमाने ख़ुसूसी के तौर पर शिरकत किया व नवनियुक्त क़ाज़ी-ए-शहर कानपुर हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद साक़िब अदीब मिस्बाही की अपने दस्ते मुबारक से दस्तारबन्दी किया। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अजमेर शरीफ से तशरीफ़ लाए मेहमान का व काज़ी ए शहर का माला पहना(गुलपोशी) कर स्वागत किया।

इसके बाद शहर क़ाज़ी व महमाने ख़ुसूसी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को चिश्ती चादर पहना कर उनकी हौसला अफज़ाई की. तत्पश्चात अजमेर शरीफ से तशरीफ़ लाए महमाने ख़ुसूसी ने शहर सूबे व मुल्क मे अमनो शांति कायम रहने,व काज़ी साहब को क़ौमो मिल्लत की खिदमत करने वाले क़ायद बनने की दुआ की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती, अध्यक्ष डॉ0 जावेद अख्तर अशरफी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती, उपाध्यक्ष हाफिज़ ताहिर ज़फर नय्यर साबरी, मोहम्मद उबैद चिश्ती, मास्टर मोहम्मद यूसुफ, संगठन मन्त्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद इस्लाम शानू, फरहत अहमद चिश्ती, मोहम्मद मोइन, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद अनस, शाहनवाज़ अहमद, फिरोज़ अहमद, मोहम्मद मुस्तकीम, एजाज़ चिश्ती व सदस्यों ने शिरकत की।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *