Categories: Crime

मौत को गले लगा चैन की नींद सो गया ये युगल, गाँव के बाहर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, युवती की की लाश भी घर के बाहर पड़ी थी, ऑनर किलिंग की आशंका

रवि पाल

मथुरा। योगीराज भगवान श्री कृष्ण, कान्हा की नगरी को मानों जैसे किसी की नज़र लग गई हो। जनपद में अपराधों की बाढ सी आ गई है। शनिवार को दो साधुओं की मौत के बाद रविवार की सुबह भी मनहूस साबित हुई। थाना मांट क्षेत्र में रविवार की सुबह गाँव पिपरौली के युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला, जबकि युवती का शव पेड़ के नजदीक पड़ा मिला। युवती के गले पर चोट के निशान हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या हुई है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक और युवती के परिजन पूरे घटनाक्रम पर बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दोहरी हत्या से गांव में सनसनी फैली हुई है। हालात को देखते हुए अहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

एसपी देहात ने बताया कि 19 वर्षीय पंकज पुत्र चंद्रपाल तथा 18 वर्षीय युवती की मौत कैसे हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, गांव में युवक-युवती के शव मिलने के बाद तरह-तरह चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग ऑनर किलिंग की भी आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार युवक-युवती एक ही बिरादरी के थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतकों के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

एसपी देहात श्रीशचंद्र ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि “ज्योति पुत्री इंद्रपाल पुजारी का भी शव मिला है। हैंगिग है प्रथम दृष्टया लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। साडी के कुछ टुकडे बरादम हुए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी किन कारणों से घटना कारित हुई। ऑनर किलिंग या दूसरी किसी वजह पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।”

क्या ज़माने को खटकी मोहब्बत ?

मथुरा। जनपद के थाना मांट क्षेत्र में प्रेमी युगल के शव मिलने पर सनसनी फैल गयी। मोहब्बत में नाकाम होने पर एक और प्रेमी युगल के प्राणों की आहुति चढ़ गई।  इस घटना पर शायर अकील नोमानी का शेर सज़ा ये है कि नींदें छीन ली दोनों की आँखों से, खता ये है कि हम दोनों ने मिलकर ख़्वाब देखा था” चरितार्थ होता है। अमन और मोहब्बत के इस देश मे आखिर तब तक यूँही प्यार करने वालों की हत्याएँ का सिलसिला जारी रहेगा।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

20 hours ago