Categories: Bihar

एनडीए की बैठक में हुआ फैसला, नीतिश कुमार बनेगे लगातार 7वी बार मुख्यमंत्री

अनिल कुमार

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए की रविवार को बैठक हुई। इसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। नीतीश कुमार बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। शपथग्रहण समारोह सोमवार को हो सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एनडीए की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह बैठक हुई। भाजपा के पास एनडीए में सर्वाधिक 74 विधायक हैं। जबकि जदयू के 43 विधायक। जबकि सहयोगी दल हम और वीआईपी के पास 4-4 सीटें हैं।

नीतीश कुमार को निर्विरोध नेता चुनने के बाद एनडीए के नेता राजभवन की ओर रवाना हो गए। जहां उन्होंने नई सरकार के गठन के लिए दावा किया। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को नई सरकार बनाने का न्योता दिया। शपथग्रहण समारोह सोमवार को हो सकता है। मंत्रिमंडल में भाजपा या जदयू के किसके ज्यादा मंत्री होंगे, इस पर स्पष्टता नहीं है। जल्द ही मंत्रिमंडल को लेकर स्थिति साफ हो सकती है।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

7 hours ago