आज जुटेगी किसानो की महापंचायत, बोले जुटे हुवे हज़ारो किसान – बिना कामयाबी नही जायेगे वापस

तारिक खान

मुज़फ्फरनगर. किसान आन्दोलन के तहत किसानो द्वारा आहूत महापंचायत आज होने वाली है. इस महापंचायत के लिए आज सैकड़ों किसान यूपी गेट पर इकट्ठा होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि वे सफलता हासिल किए बिना नहीं लौटेंगे। नए कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसानों ने दिल्ली घेर रखी है। भाकियू ने गाजीपुर बॉर्डर स्थित यूपी गेट पर डेरा डाल रखा है।

आज किसान महापंचायत आहूत की गई है। इसके चलते बुधवार को सैकड़ों किसान कूच कर गए। संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि ईकड़ी, दबथुआ, करनावल, सरूरपुर, बहादरपुर, जिटौली, नंगलाताशी, दौराला आदि गांवों से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में यूपी गेट के लिए रवाना हो गए हैं। काफी किसान गुरुवार को भी जाएंगे।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज कृषि मंत्री से मिलेगा। अगर सरकार चाहे तो वह मसलों को सुलझा सकत है। देश भर के तमाम किसान संगठनों को अब सड़क पर उतर आना चाहिए।  इस दरमियान भारतीय किसान आंदोलन और गंगाजल बिरादरी ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस ईव्ज चौराहा होते हुए तेजगढ़ी चौराहा एवं बिजली बंबा बाईपास होते हुए दिल्ली रोड के लिए रवाना हुआ।

इसमें पूर्व सैनिक, चिकित्सक, वकील, शिक्षाविद्, छात्र, व्यापारी और समाजसेवियों ने सहयोग किया। गंगाजल बिरादरी के संयोजक सेवानिवृत्त मेजर डॉ. हिमांशु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नए कृषि कानून किसानों के लिए विनाशकारी हैं।  भारतीय किसान आंदोलन के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने किसानों को बांटने और बदनाम करने पर कड़ी आपत्ति जताई। राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच के दानिश अलीम ने सरकार से किसानों से बातकर गतिरोध खत्म करने की अपील की।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *