साहबजादा हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां की शरीक-ए-हयात बनी आनन्या डागर, नूर महल में बिखरा खुशियों का नूर

हरमेश भाटिया

रामपुर। रामपुर शाही खानदान में शुक्रवार को खुशी का माहौल रहा। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के बेटे नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां की शादी में परम्परागत रस्में अदा की गईं और निकाह के बाद मेहमानों ने दूल्हा-दुल्हन को दुआओं से नवाज़ा।

रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के बेटे नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां के वैवाहिक जीवन की शुरूआत हो गई है। उनकी शादी के लिए नूर महल को भव्य रूप से सजाया गया। रस्में शुरू होने से पहले कुरानख्वानी हुई। हमज़ा मियां की शादी हरियाणा के व्यवसायिक परिवार की आनन्या डागर उर्फ शौकत ज़मानी बेगम से हुई है। दुल्हन अपने परिवार सहित कल रामपुर पहुंच गई थीं। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां, उनकी पत्नी बेगम यासीन अली खान उर्फ शाहबानो, बड़े बेटे नवाबजादा अली मोहम्मद खां उर्फ कहवान मियां, उनकी और तमाम अतिथियों की मौजूदगी में गुरुवार को मेहंदी, चूड़ी, ढोल छपाई, चौघड़ा, उबटन और दुल्हन की गोद भराई की रस्में शानो-शौकत के साथ हुईं। शुक्रवार को निकाह के बाद मेहमानों ने दूल्हा और दुल्हन को मुबारकबाद पेश की।

शिया और सुन्नी मौलाना ने पढ़ाया निकाह :

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के बेटे नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां का निकाह शिया और सुन्नी मौलाना ने अलग अलग पढ़ाया। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि मौलाना शाह खालिद खां और मौलाना अली मौहम्मद नक़वी ने नूर महल में निकाह पढ़ाया।

यह शख्सियतें बनीं शाही शादी की गवाह :

बदर दुररेज अहमद, अब्दुल अली जमाल खां, सरदार मौहम्मद असद खां, ज़ुलनूर अली अहमद, साहिबजादा अहमद अब्दुल्ला खां, आरव सिंह डागर, फहद इक़बाल खां, इशान कपूर, सुमेर सिंह बोपाराई, सरदार अंगद सिंह सन्धू, सामिर अली खां, फहद इक़बाल खां, कुंवर हनुत सिंह, दिव्यांक बंसल, तुषार सिंह बारिया, इक़बाल जफर, अरुण आहूजा, जॉन मारिया, अर्चना कुमारी सिंह, शिवरंजनी सिंह, ऐश्वर्य कटोच, रवि कपूर, साइमन क्लेस, फरहीन अहमद खां, शिवेक त्रेहान, नंदिनी सिंह, सबीना खन्ना, निधि गुप्ता, प्रताप अट्वाल, कामिनी सिंह, उदय ग्रोवर, गौरव सहगल, स्कंद स्वरूप, गौरव सहगल, अचिन कोचर, रानी कामिनी सिंह, फरहान मोईन।

दावत-ए-आम,वलीमा जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगी:

नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां की शाही शादी में कोरोना संक्रमण की वजह से सिर्फ रिश्तेदार, पारिवारिक मित्र और राजघरानों के प्रतिनिधि ही शामिल हुए। रामपुर में दावत-ए-आम का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगा।…..

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *