Categories: Crime

वाराणसी – रेशम कटरा में कथित पिस्टल लहराने वाला घनश्याम चढ़ा चौक पुलिस के हत्थे, लहराई गई पिस्टल देखकर पुलिस भी हुई स्तब्ध

तारिक़ आज़मी

वाराणसी। वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में स्थित रेशम कटरा क्षेत्र में दो दिनों पूर्व एक युवक द्वारा कथित रूप से पिस्टल लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर चौक पुलिस के संज्ञान में मामला आया क्योकि कोई शिकायतकर्ता प्रकरण में सामने नहीं आया था। वायरल वीडियो से जानकारी प्राप्त कर पुलिस ने मामले में छानबीन करना शुरू कर दिया और प्रकरण में कथित पिस्टल लहराने वाले युवक की खोजबीन शुरू कर दिया।

महज़ 24 घंटो में ही मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुवे आरोपी युवक को शिनाख्त के साथ साथ धरदबोचा। वही जब उसके द्वारा पिस्टल जो लहराई गई थी की तफ्तीश कर बरामद किया गया तो पुलिस कर्मी भी उसको देख कर स्तब्ध रह गए। देखने में ओरिजिनल पिस्टल जैसी लगने वाली वास्तु वास्तव में एक टॉय गन लाईटर था। जिसे देख कर आम इन्सान भी उसको असली पिस्टल समझ बैठे।

हुवा कुछ इस तरह था कि दिनांक 07/01/2020 को थाना चौक अन्तर्गत रेशम कटरा में समय 17:40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति जा रहा था। वीडियो फुटेज देखकर जो जानकारी निकल कर सामने आई उसके अनुसार कंधे से उसका धक्का सनी सिंह नाम से एक व्यापारी से लग गया। इस धक्के के बाद दोनों में कहा सुनी होने लगी। इस हम “हम तोहके देख लेब, तू का देखबे हम तोहके देख लेब।” जैसे डायलाग डिलीवरी के साथ दोनों के बीच विवाद हुआ। इतने में दुसरे युवक ने अपने हाथ में लिया हुआ थैला चबूतरे पर रखकर अपनी कमर से कथित पिस्टल को निकल कर लहराया तो सनी सिंह नाम का व्यवसाई उसको देख कर तेज़ी से भाग निकला।

इस मामले में चौक पुलिस ने आज दिनांक 10/01/2021 को द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त युवक जिसने कथित पिस्टल ताना था को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभियुक्त घनश्याम सोनी पुत्र रमेश चन्द्र वर्मा निवासी 41 गाँधी नगर सादात, जनपद गाजीपुर व हाल पता सी-19/120/1/के कमलानगर थाना सिगरा, जनपद वाराणसी है। अभियुक्त को करीब 14:05 बजे रेशम कटरा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से सिल्वर कलर की ट्वाय पिस्टल लाईटर बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौक पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 स्वतन्त्र सिंह, उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, का0 रोहित साहू व का0 विजय सरोज थाना चौक, सम्मिलित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी ‘कांग्रेस डोजियर भेजती थी, हम घर में घुस कर मारते है’

अनुराग पाण्डेय डेस्क: महाराष्ट्र के लातूर में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते…

4 hours ago

अमेरिका ने माना ‘इसराइली सेना ने किया मानवाधिकार का उलंघन’

ईदूल अमीन डेस्क: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पाया है कि इसराइली सेना की पांच…

7 hours ago