डीआरएम ने किया बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने सौपा 25 मुद्दों का मांग पत्र

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। आदर्श ए श्रेणी के बिल्थरारोड का बुधवार को वी०के० पंजियार डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य व यात्री सुविधा के बाबत भी उन्होंने पूछताछ किया। आधे घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही। इस निरिक्षण को अचानक करने के लिए वह बुधवार की दोपहर 02।00 बजे विशेष यान से बिल्थरारोड पहुंचे थे।

उन्होंने इसके साथ ही दोहरीकरण सह-विद्युतीकरण परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पूछताछ भी किया। इसके साथ ही उन्होंने बिल्थरारोड पर परिचालनिक व्यवस्थाओं, स्टेशन पर कोविड-19 के नियमों के अनुपालन, स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं के बाबत जानकारी हासिल की। उक्त दौरे के दौरान रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने 25 बिंदुओं मांग पत्र भी उन्हें सौपा। जिसके सम्बन्ध में उन्होंने मानक के अनुरूप यात्री सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दिया।

डीआरएम ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण के निमित्त स्टेशन भवन सुधार, यार्ड रिमॉडलिंग, विकास कार्यों के ले ऑउट एवं प्लेटफार्मों में वृद्धी आदि परियोजनाओं का सुक्ष्म निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यो के क्रियान्वयन में अपनाई जाने वाली कार्य प्रणाली की समीक्षा की।

इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  त्रयंबक तिवारी, मंडल सुरक्षा कमांडेंट डाo अभिषेक, दिलीप कुमार सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सरनाम सिंह मुख्य वाणिज्य अधीक्षक, स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्या वाणिज्य अधीक्षक विनोद यादव चौकी प्रभारी वीरेंद्र प्रताप, सीएचआई ज्ञानचन्द पटेल निरीक्षण में शामिल थे।

देवेन्द्र गुप्ता ने सौपा 25 सूत्रीय मांग पत्र

इस निरिक्षण के दौरान देवेन्द्र कुमार गुप्त सदस्य रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के नेतृत्व में एक 25 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन भी डीआरएम को प्रदान किया गया। ज्ञापन लेने के पश्चात डीआरएम ने उक्त मांगो पर विचार करके जल्द से जल्द यात्रियों के हितो में लागू करवाने का आश्वासन भी दिया। इस दरमियान मांग पत्र देने वालो में देवेन्द्र कुमार गुप्ता के साथ नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, पंकज मोदी, उपेन्द्र उर्फ मिंटू गुप्ता, सभासद सुधीर मौर्य इत्यादि लोगों मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *