Categories: UP

जाति प्रमाण पत्र को लेकर गोंड़ जाति ने दिया पत्रक

मुकेश यादव

मधुबन (मऊ): क्षेत्र के गोंड जातियों ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर तहसील परिसर में  जमकर नारेबाजी किया। मंगलवार को तहसील क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर गोंड़ विरादरी के लोगो ने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

उनका कहना था कि उक्त जातियों का लगभग दो वर्षों से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था जिसको लेकर तहसीलदार मधुबन के यहां धरना दिया गया है. धरने के दरमियान “हमारी मांगें पुरी” के नारों से तहसील गूंज रहा था. इस दरमियान धरनारत लोगो ने नारेबाजी करते हुए तहसीलदार के यहां पहुंच कर उनको एक पत्रक सौंपा और कहा अगर जल्द से जल्द हम लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना तो हम सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे।

धरना में गोंड़ समाज के जिलाध्यक्ष फौजी किसनलाल, तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार गोंड़, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार गोंड़, सहित श्यामलाल, राजेश कुमार, नवनीत गोंड़, मीना गोंड़, माला गोंड़  ,पूनम गोंड़,मीरा गोंड़,सूमन,सुमित्रा ,सुनीता आदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

7 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

8 hours ago