पत्रकार संगठन ऐपजा की बैठक हुई आयोजित

फारुख हुसैन

पलिया. नगर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐपजा) की एक बैठक का आयोजन ऐपजा के तहसील अध्यक्ष विवेक पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सभी के आई कार्ड्स वितरित किये गए व नए सदस्यों को संगठन से जोड़ा गया।

सोमवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐपजा) की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ से आये ऐपजा के चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी ने सभी पत्रकारों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने ऐपजा के सभी पत्रकारों को एकजुट रहने व पत्रकार हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि संगठन के सभी लोग आप के साथ हैं। पत्रकारों का उत्पीड़न न होने पाए इसके लिए हमको मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

ऐपजा अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह अपने पत्रकारों साथियों के सहयोग हेतु हर समय खड़े है। किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा काम न करें जिससे आपको बाद में पछतावा हो। लोग आप को बरगलाने का कार्य करेंगे, मगर सही और गलत की पहचान कर आपको एकजुट रहना है। महासचिव जय कुमार गुप्ता ने कहा पत्रकार शब्द अपने आप मे सम्मान का प्रतीक है। इसलिए अपने सम्मान को बरकरार रखें। सही का साथ दे और सही बात को अपनी लेखनी के माध्यम से सबके सामने लाये। तभी आप सही मायने में पत्रकार हैं। वहीं चीफ कोर्डिनेटर ने अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की सहमति से निर्ज़ेश मिश्रा को संगठन विरोधी कृत्यों को करने के चलते ऐपजा से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री प्रशान्त मिश्र, कोषाध्यक्ष विवेक अर्कवंशी, दिनेश वर्मा, संगठन मंत्री वीरेंद्र गुप्ता रिंकू, सचिव अमन गुप्ता, राहुल गुप्ता, रूपेश बाबा व फारुख हुसैन मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *