कलम के नोक पर नुख्ता – दैनिक भास्कर और भारत समाचार के ठिकानों पर आयकर की ज़बरदस्त छापेमारी

आदिल अहमद/तारिक खान

नई दिल्ली:  देश के मशहूर मीडिया ग्रुप दैनिक भास्‍कर के देशभर के कई ऑफिसों में आज गुरुवार को सुबह इनकम टैक्‍स विभाग ने जबरदस्त छापेमारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भास्‍कर ग्रुप पर कर चोरी का आरोप है। न्‍यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि अधिकारियों ने दैनिक भास्‍कर के दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, गुजरात और महाराष्‍ट्र के ऑफिस परिसरों की तलाशी ली। ग्रुप के प्रमोटर्स के घरों और ऑफिसों पर भी छापेमारी की गई। दैनिक भास्‍कर के वरिष्‍ठ संपादक ने एक समाचार चैनल को दिए अपने बयान में बताया कि भास्‍कर ग्रुप के जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर ऑफिसों पर छापे जारी हैं।

वही दूसरी तरफ सूत्र बताते है कि यूपी के एक टीवी चैनल, भारत समाचार के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। आयकर अधिकारियों की टीम ने इसके लखनऊ स्थित ऑफिस और संपादक के घर की तलाशी ली। सूत्रों ने दावा किया है कि चैनल की ओर से टैक्‍स चोरी के पुख्‍ता सबूत के आधार पर यह छापे मारे गए। गौरतलब हो कि भारत समाचार की हालिया रिपोर्टिंग में यूपी सरकार की आलोचना की गई थी। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि भास्‍कर ग्रुप ने सरकार के ‘कोविड कुप्रबंधन को लेकर रिपोर्टिंग की थी, इसलिए ये छापे मारे गए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘अपनी रिपोर्टिंग के जरिये दैनिक भास्‍कर ने मोदी सरकार के कोविड-19 महामारी के ‘कुप्रबंधन’ को उजागर किया था, इसकी कीमत उसे चुकानी पड़ रही है। अघोषित आपातकाल जैसा कि अरुण शौरी ने कहा है-यह मोडिफाइड इमरजेंसी है ‘

दैनिक भास्कर की गिनती देश के सबसे बड़े अखबार समूहों में से एक के रूप में होती है। दैनिक भास्‍कर ने अप्रैल-मई माह में कोविड-19 की दूसरी लहर में बड़े पैमाने पर तबाही की मुखरता से रिपोर्टिंग की थी। भास्कर ने कोरोना महामारी के दौरान आधिकारिक दावों पर आलोचनात्मक रुख वाली रिपोर्टों की एक सीरीज प्रकाशित की थी, इसमें ऑक्‍सीजन, हॉस्पिटल बेड और वैक्‍सीन की कमी के कारण लोगों को हुई भारी परेशानी को हाईलाइट किया गया था।

इसकी कवरेज ने यूपी और बिहार के कस्‍बों में गंगा नदी में तैरते कोविड प्रभावितों के शवों की भयावह स्थिति को उजागर किया था, संभवत: शवों के अंतिम संस्‍कार करने के लिए साधनों की कमी के कारण ऐसा किया गया। रिपोर्टिंग में यूपी में गंगा नदी कि किनारे पर उथली कब्रों में दफन शवों के बारे में भी खुलासा था। वही रेमडीसीवर इंजेक्शन के गुजरात भाजपा कार्यालय से वितरण के सम्बन्ध में जब भास्कर ने सीएम गुजरात से सवाल किया था तो उन्होंने इस सम्बन्ध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से पूछने को कहा था, जिसके बाद भास्कर ने अपने अंक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मोबाइल नम्बर ही खबर की टायटल बना दिया था।

करीब एक माह पहले, न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने दैनिक भास्‍कर के संपादक ओम गौड़ की भारत में कोविड के कारण हुई मौतों को लेकर ऑप-एड इस शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था, ‘गंगा शवों का लौटा रही है, यह झूठ नहीं बोलती, इसमें कोरोना के चरम पर होने के दौरान स्थिति को नियंत्रण करने के मामले में सरकार की आलोचना की गई थी। उन्‍होंने लिखा था, ‘देश की पवित्र नदियों मोदी प्रशासन की नाकामियों और धोखे का प्रदर्शन बन गई हैं।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *