Crime

पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर अवैध तरह से की जा रही तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है जिसमें तस्कर लगातार कपड़ा,कॉस्मेटिक,खाद्य पदार्थ सहित मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से कर रहे हैं, वही सीमा पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरतते नजर आ रही हैं, जिसके चलते आए दिन तस्कर तस्करी के सामान सहित पकड़े भी जाते हैं.

जिसमें एक बार फिर जिले के ही इंडो नेपाल बॉर्डर के ही संपूर्णानगर क्षेत्र के बसही में पुलिस टीम के एसआई विपिन कुमार सिंह ने अपनी टीम और 49 वाहिनी एसएसबीसहायक सेनानायक सुरेश कुमार पाटीदार के द्वारा अपने जवानों के साथ संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान एक तस्कर को सीमा स्तंभ संख्या 204 के 772/10  के पर बाइक से भारत से नेपाल ले जाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 45 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई है, इसके अलावा तस्कर के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है

पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम जसवंत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी ग्राम टीला नंबर 4 पोस्ट शारदा पुरी जिला पीलीभीत बताया है वही पकड़ी गई बाइक मोबाइल सहित ब्राउन शुगर की कीमत ₹2310000 बताई जा रही है जिसके बाद पकड़े गए तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है ।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago