Crime

थानाध्यक्ष लोहता के निर्देशन में लोहता पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार मोबाइल और एक बाइक के साथ किया दो मोबाइल चोरो को गिरफ्तार,

 शाहीन बनारसी \ अनुराग पाण्डेय

वाराणसी। लोहता थानाअध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह की अगवाई में लोहता पुलिस को एक बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल चोरी करने वाले युवको के नाम मथुरापुर भरथरा गाव का रहने वाला शिवपूजन कुमार पटेल (20) और छितौनी गाव का निवासी विक्की राजभर (19) बताया जा रहा है।

लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताते हुए कहा कि कोटवां चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मौर्या दिन में  करीब 11 बजे छितौनी की तरफ गस्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सुचना मिलती है कि एक बाइक सुपर स्प्लेंडर पर सवार होकर दो युवक जा रहे है। मिली सुचना के अनुसार जब पुलिस ने उनको देखा तो पुलिस ने उन्हें रोका और दोनों चोरो को अपने हिरासत में ले लिया। जामा तलाशी के दौरान उनके पास से चार कीमती एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गये। पुलिस कर्मियों द्वारा इस मामले में पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया।

उसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा दोनों चोरो को थाना ले जाकर मामले में पूछताछ किया गया। उन दोनों युवको ने बताया कि इन लोगों ने लोहता क्षेत्र के  कोरौत चौराहे के आसपास मोबाइल चोरी किया है। ये लोग मोबाइल चोरी करते है फिर उस चोरी की हुई मोबाइल को बेच देते है। वही घटना में शामिल पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों युवकों को लिखापढ़ी करते हुए न्यायायल हाजिर कराया जहाँ उन दोनों युवको को जेल भेज दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago