लोहता थाना क्षेत्र की नवसृजित पुलिस चौकी अकेलवा का हुआ उद्घाटन

मो0 सलीम

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र की नवसृजित पुलिस चौकी अकेलवा का आज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर उद्घाटन किया. बताते चले कि वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानो का क्षेत्रफल काफी वृहद है व आसपास के जनपदों से लगा हुआ है। विगत कई वर्षो से नई चौकियों का स्थापना नही किया जा सका था, कानून व्यवस्था पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करने हेतु और अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में नई पुलिस चौकियों का स्थापना किया जाना आवश्यक था। इसी क्रम में वाराणसी ग्रामीण में कुल 08 नई चौकियो का उद्घाटन किया गया है।

आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा नवसृजित पुलिस चौकी अकेलवां थाना लोहता का उद्धाटन किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर बात करते हुवे कहा कि चौकी अकेलवां थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र का काफी बड़ा क्षेत्र है। इस चौकी क्षेत्र से वाराणसी ग्रामीण के रोहनियां, जन्सा थानों से सीमा लगती है। नवसृजित चौकी रिंग रोड के नजदीक होने के कारण आने जाने वाले रास्तों पर नजर रखते हुए अपराधियों पर नकेल लगाकर आम जनता को सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। आम जन मानस की समस्याओ का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पुलिस चौकी अकेलवां की स्थापना कर कार्यों का शुरुआत किया गया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने हमसे बात करते हुवे बताया कि नवसृजित पुलिस चौकी अकेलवां के अन्तर्गत कुल 17 ग्रामसभा कोरौता (नेवाजवारी), ऊचगाँव फत्तेगंज, तुलाचक, मंगलपुर, अनन्तपुर, रज्जीपुर, बखरीया, गोपालपुर, रामरायपुर, दयापुर, अलाउद्दीनपुर (खपड़हवा), सुरही, बनकट (नेवादा), परनजपुर, नकईपुर, लक्ष्मनपुर व सभईपुर को सम्मिलित किया गया है। इन क्षेत्रों में जनमानस की सुविधाओं एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, मामले के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा अन्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत महकमे के आला अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस चौकी का सृजन हुआ है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *