Crime

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा अम्बेडकरनगर: पहले हुई हत्या, फिर हुआ बवाल, आरोपियों को पकड़ कर ले जा रही पुलिस जीप से आरोपियों को खीच कर जनता ने किया पिटाई

शाहीन बनारसी (इनपुट: अनंत कुशवाहा)

आंबेडकरनगर। आंबेडकरनगर जनपद के टांडा कोतवाली अंतर्गत आने वाले पकड़ी भोजुबीर चौराहा अराजकता का केंद्र बन गया था। पहले गला काट कर एक युवक की निर्मम हत्या होती है। फिर हत्यारोपियो ने खुद को एक भवन में कैद कर जनता और पुलिस पर गोलियां चलाई। उसके बाद जब पुलिस ने उन हत्यारोपियो को हिरासत में लिए तो जनता ने पुलिस जीप से खीच कर उनकी पुलिस के सामने ही ज़बरदस्त पिटाई कर दिया। इस दरमियान हत्यारोपियो की गिरफ़्तारी के प्रयास में पुलिस से हुई मुठभेड़ में दोनों हत्यारोपियो के पाँव में गोली लग गई है। इस दरमियान उपद्रव कर रहे लोगो ने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया।

मामला  अम्बेडजरनागर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी भोजपुर चौराहे का है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर ग्राम ठिकवा निवासी अंकित यादव ट्रैक्टर ट्राली से पराली का भूसा ले कर जा रहा था कि पकड़ी भोजपुर चौराहे पर राजेंद्र यादव से किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद राजेन्द्र यादव और उसके पुत्रों ने मिलकर अंकित यादव की गला काट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश भी चल रही थी। अंकित यादव की हत्या की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी लेकिन हत्यारों ने खुद को अपने मकान में बंद कर लिया।

वारदात की सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और हत्यारोपियों को सरेंडर करने को कहा। लेकिन हत्यारों ने छत के ऊपर से पुलिस और भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे एक युवक जख्मी भी हो गया। जब हत्यारों ने सरेंडर नही किया तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस और हत्यारोपियो में मुठभेड़ हो गयी। जिसमे दो हत्यारों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हत्यारों को लेकर जब पुलिस बाहर निकली तो आक्रोशित भीड़ ने हमला कर पुलिस गाड़ी से हत्यारों को निकाल लिया और जमकर पिटाई कर  दी। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। जिसमे एक कांस्टेबल को भी चोट आई है। घण्टे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जमीनी विवाद में अंकित यादव की हत्या हुई है। हत्यारोपी राजेंद्र यादव और उसके बेटों ने पुलिस व पब्लिक पर फायरिंग किया। पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से वह घायल हुए हैं। कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

4 hours ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

4 hours ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

4 hours ago

“अर्ल ग्रे टी” का करे सेवन, मिलेंगे ये 5 फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी डेस्क: आजकल गर्मी के कारण जीना बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी की…

5 hours ago