Crime

कुदरत का इन्साफ : बाप का क़त्ल कर भाग रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत

राकेश भटनागर

रामपुर। रामपुर में सड़क दुर्घटना की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको जानकार हर कोई बरबस कह उठ रहा है कि ये कुदरत का इन्साफ है। बेशक एक हत्या के बाद दूसरी सड़क दुर्घटना में हुई मौत किसी परिवार के लिए एक कहर के तरीके से है। मगर सड़क दुर्घटना में मृत युवक खुद के बाप की हत्या करके भाग रहा था, ये जानकार लोगो के मुह से “कुदरत का इन्साफ” जैसा लफ्ज़ निकल पड़ा।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, शाहबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर का मझरा में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपने पिता की हत्या करके फरार हो रहा था। इसी दरमियान ये सड़क हादसा हुआ। पुलिस ने सूचना पाकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया। दोनों के प्रकरण में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि गांव भगवंतपुर का मझरा जिसके तालकाबाद भी कहा जाता है के निवासी बुद्धसेन कोतवाली में होमगार्ड के पद तैनात थे। पुलिस के अनुसार रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि के बीच बुद्धसेन (55) के छोटे बेटे नेकपाल ने आपसी बंटवारे को लेकर घर में सो रहे पिता के सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हत्या। हत्या की सूचना बड़े बेटे ओमप्रकाश ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी करने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि छोटे बेटे नेकपाल ने पिता की हत्या की है।

अभी पुलिस इस हत्या की जाँच शुरू ही कर पाई थी और मौका-ए-वारदात पर ही थी, उसी दरमियान पुलिस को एक सड़क हादसे में एक युवक के मौत की सूचना मिली। सुचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुची तो देखा कि पिता की हत्या का आरोपी छोटा बेटा नेकपाल (25) इस सड़क हादसे में मर चूका है। पुलिस ने उसके शव को लेकर भी पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों प्रकरणों में हत्या और दुर्घटना से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई चल रही है। मौके का मुआयना करने के लिए एडिशनल एसपी संसार सिंह भी आज सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे।

इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। पुलिस दोनों ही घटना की जाँच कर रही है। मामले में दोनों लाशो को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। फारेंसिक टीम ने भी दोनों घटनाओं के घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित किये है। उधर परिवार में एक नही बल्कि दो दो मौतों के कारण कोहराम की स्थिति मची है।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

18 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

18 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

18 hours ago