351 दिनों में 151 निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण तारीफ़ का काम : सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने आज रविवार को ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक सिंह की सराहना करते हुए कहा कि 351 दिनों में 51 निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण कराया गया। इससे समृधिशाली भारत का निर्माण नीव स्तर से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि समारोह तभी होते है, जब काम होते है। इससे पहले इस स्तर का विकास देखने को नही मिला था। ब्लाक प्रमुख के रुप में आलोक सिंह ने जो विकास किया है, वह उनका नैतिक धर्म है जो जनप्रतिनिधि नैतिक धर्म को नही निभाता उसे समाज स्वीकार नही करता।

सांसद मस्त सीयर ब्लाक परिसर में क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा संग क्षेत्र पंचायत की ओर से 51 निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद बोल रहे थे। उन्होने किसान आन्दोलन की चर्चा करते हुए कहा कि 72 प्रतिशत अकेले पंजाब को खाद्यान्न खरीद में केन्द्र सरकार धन देती है, जबकि पूरे देश के अन्य प्रान्तों में केवल 28 प्रतिशत धन मिलता है। उन्होने सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अन्दर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा 2014 के बाद राजनैतिक परिवर्तन हुआ। संसदीय राजनीति में भरोसे का संकट पैदा था। वह हमारे शासन में समाप्त हो गया, इसलिए कि हम जो कहते है, वह करते हैं। गांवों में विकास होने लगा है, यदि ऐसा नही होता तो 51 कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कैसे होता। क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में बुआ व बबुआ गठबन्धन कुछ बिगाड़ न सकी और उत्तर प्रदेश में 64 सीट देकर उन्हें करारा जबाब दे दिया, तो अब लाठी व छड़ी का गठबन्धन कितना असर डाल पाएगी। यह मतदाता समझ रहा है।

उन्होने ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें विकास कार्य करने की प्रेरणा देश के पीएम नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी से मिला है। उन्होने सांसद मस्त जी से राजनैतिक प्रेरणा मिलने का श्रेय दिया। कहा सरकार ने पीएम आवास, शौचालय, कोरोना प्रकोप को देखते हुए निःशुल्क राशन आपूर्ति देने, किसानों को साल में 6 हजार रुपये खाते में आने की जानकारी दिया। कहा कि विद्युत 2-4 घंटे मिलती थी। आज 18-20 घंटे तक मिल रही है। इससे पूर्व यहां किसे पता था कि ब्लाक प्रमुख का अधिकार क्या होता है।

उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 7 दिसम्बर को गोरखपुर में एम्स व खाद के कारखाने का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इससे पूर्व वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व पूर्वाचल में कुशीनगर में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर चुके हैं, जिसका लाभ आम जनता उठा रही है। भाजपा ने पिछली सरकार के छूटे व अधूरे कार्यो को आज पूरा करके जनता को समर्पित करने का काम कर रहे हैं, जिसे कहा जा रहा है कि हमारा ही काम शुरु कराया हुआ था, उसे भाजपा ने पूरा किया है।

ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने अपने छोटे भ्राता अनूप कुमार सिंह ‘‘मन्टू‘‘ का नाम लेते हुए कहा कि चुनाव के समय से ही क्षेत्र के विकास हेतु संकल्पित हो चुके हैं। सांसद मस्त जी की चर्चा करते हुए कहा कि में ब्लाक प्रमुख चुने जाने के बाद आर्शीवाद लेने गया था और सांसद मस्त ने मुझे क्षेत्र के विकास कराने से पूर्व ब्लाक परिसर का सुन्दरीकरण कराने पर जोर दिया था, जिसे मैने कर दिखाया है। आगे कहा कि आने वाले तीन माह के अन्दर ब्लाक परिसर में हो रहे जल जमाव की समस्या समाप्त करुगां। नाला का निर्माण अब शुरु होने जा रहा हैं। कहा अभी ये विकास के छोटे कार्य थे। इसके बाद अब विकास का बड़ा कार्य करके ही सभी को आमंत्रित करुंगा। इसके अतिरिक्त द्वय सांसद को ऊनी साल व मोमेन्टो देकर सम्मनित किया गया। लोक गीत गायक सुनील सनेही ने स्वागत गीत के साथ सभी का भरपूर मनोरंजन किया।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, अनुप कुमार सिंह ‘‘मन्टू‘‘, जेई विजय कुमार यादव, ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, ग्राम प्रधान संघ सीयर के अध्यक्ष रामभवन यादव, अभिषेक सिंह ‘‘सोनू‘‘, डा0 मिथिलेश सिंह, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रहमान, ध्रुप सिंह, प्रवीण सिंह, पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह, प्रधानाचार्य माजिद नासिर, अशोक कुशवाहा, दीपक सिह, राजीव सिंह ‘‘टिल्लू‘‘, सुशील कन्नौजिया मौजूद रहे। अध्यक्षता विनय कुमार सिंह व संचालन कल्याण सिंह ने किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *