Crime

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद ने पकड़ी एक और असलहा फैक्ट्री लाखो के असलहे सहित तीन गिरफ्तार

आदिल अहमद

कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में स्वाट टीम को लगातार सफलताएं भी प्राप्त हो रही है। बताते चले जैसा कि हम सब जानते है कि जैसे जैसे चुनाव की तारीखें करीब आती हैं वैसे वैसे अराजकतत्व अराजकता फैलाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में अराजकता न फैले इसके लिए कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक ने स्वाट टीम प्रभारी की कमान तेज़ तर्रार सब इंस्पेक्टर मंसूर अहमद को सौंपी थी जिसके फलस्वरूप मंसूर अहमद ने अब तक दो असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी कर असलहों की बड़ी खेप बरामद कर चुके हैं साथ ही साथ हरियाणा निर्मित शराब व चरस गांजे की भी बड़ी खेपें बरामद कर पुरस्कार हासिल कर चुके है।

 

आपको बता दे आज बुधवार को कानपुर आउटर के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते मंगलवार की रात्रि स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद बिधनू पुलिस के साथ रिंद नदी के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तलाशी कर रहे थे तभी जगजीवन पासी नामक व्यक्ति के पास से एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ जब तमंचे के बारे मे पूछताछ की गई तो जगजीवन ने बताया कि थाना घाटमपुर के ग्राम गड़रियन पुरवा में शिव वरन खेत मे बने अपने मकान में तमंचा बनाता है उसी से खरीदा है।

जगजीवन की निशानदेही पर बिधनू पुलिस की मदद से स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद ने दबिश दी तो शिव वरन व पंकज यादव उसी मकान में मौजूद पाए गए जहाँ पर असलाह फैक्ट्री चल रही थी घेराबंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और मौके से (20) अदद तमंचे 315 बोर (2) अदद अद्धी 315 बोर (1) अदद अद्धी 12 बोर (3) अदद अर्ध निर्मित तमंचे 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण और औजार बरामद किए गए है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि असलहा बनाकर पांच हज़ार से लेकर दस हज़ार तक मे असलाह बेचते हैं यह इन असलहों की कीमत लाखो रुपये है अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा लिखकर समय से माननीय न्यायालय में पेश करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं और अभियुक्तों के अन्य नेटवर्क स्वाट टीम खंगाल रही है इससे पहले भी विगत कुछ ही माह में स्वाट टीम ने कई बड़ी बरामदगी की है उम्मीद है जल्द ही स्वाट टीम और भी बड़ी बरामदगी करेगी इसी को ध्यान में रखते हुए गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद, थाना अध्य्क्ष बिधनू अतुल कुमार सिंह हे० का० ब्रजपाल सिंह, निजामुद्दीन का० देवी सिंह, आर्यन यादव, प्रेमवीर सिंह, बब्लू सिंह आदि शामिल रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

30 mins ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

2 hours ago