Varanasi

वाराणसी: गंगा में नौकायन के दौरान नाव पलटने से 6 लोग डूबे, मौके पर मौजूद मल्लाहो ने बचाया

ईदुल अमीन/करन कुमार

वाराणसी। गंगा नदी में नौकायन के दौरान नाव पलटने से 6 लोग पानी में डूबे। घटना वाराणसी के प्रभु घाट का है जहाँ पर आज सोमवार की दोपहर को नौकायन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। गंगा नदी में नौकायन के दौरान 6 लोग पानी में डूब गये। जिनमे से 2 का शव बरामद हो चूका है। मौके पर मौजूद मल्लाहो ने 2 लोगो को बचा लिया है और 2 की तलाश अभी जारी है।

मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन कर रही है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टुंडला से वाराणसी भ्रमण पर आए 6 लोग नौकायन कर रहे थे। अचानक नाव में छेद हो गया और उसमें पानी भरने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई।

इस दौरान 2 लोगों को अन्य नाविकों ने बचा लिया जबकि 4 लापता हो गए। गोताखोरों ने 2 लोगों का शव बाहर निकाला है।  बचाए गए केशव पुत्र बालकिशन निवासी टूंडला फिरोजाबाद और संजय कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago