Crime

ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक पत्रकार मोहम्मद जुबैर को अदालत ने दिया 4 दिन की पुलिस रिमांड

ईदुल अमीन

डेस्क: ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक पत्रकार मुहम्मद जुबैर को अदालत ने दिल्ली पुलिस की चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। जुबैर को 2018 के एक ट्वीट के आधार पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें मंगलवार को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया औऱ लंबी बहस के बाद चार दिन की रिमांड पर उन्हें भेजा गया है।

बताते चले कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उन्हें एक दूसरे केस में पूछताछ के लिए बुलाया था और बाद में एक नए केस में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से कोर्ट में कहा गया कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस मोहम्मद जुबैर को लेकर बेंगलुरु में उनके घर पर जाएगी। यह भी कहा रहा है कि दिल्ली पुलिस उनके लैपटॉप का एक्सेस करना चाहती है।

दिल्ली पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि जुबैर जब कल दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश हुए थे, तो अपने फोन का डेटा डिलीट करके आए थे। ये डेटा रिट्र्रीव कराना है। हालांकि बचाव पक्ष का कहना है कि दिल्ली पुलिस की मनगढ़ंत है और इसमें किसी भी प्रकार से धार्मिक भावनाएं आहत करने का कोई मामला नहीं बनता है।

जुबैर की ओर से पेश वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा, ज़ुबैर  फैक्ट चेकर है। सोशल मीडिया पर झूठ का पर्दाफाश करता है। इसलिए बहुत से लोग नापंसद करते हैं। बेंगलुरु में रहता है। दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया गया। नोटिस किसी और केस के लिए दिया गया था और गिरफ्तारी दूसरी केस में हुई।

Banarasi

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

2 hours ago

कोविडशील्ड वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव ‘बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी से भी चंदा वसूल लिया’

जगदीश शुक्ला डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष…

2 hours ago

प्रज्वल रेवन्ना पर बोले राहुल गांधी ‘कर्णाटक में महिलाओं के साथ हुवे वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी की चुप्पी शर्मनाक’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो…

3 hours ago