National

महाराष्ट्र: कल ले सकते है देवेन्द्र फडणवीस सीएम पद की शपथ, एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी सीएम: सूत्र

तारिक खान

डेस्क: देवेन्द्र फडणवीस कल सीएम पद की शपथ ले सकते है। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान का कल रात आखिर उद्धव ठाकरे द्वारा इस्तीफे के बाद पटाक्षेप हो गया। सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ़ साफ़ कहा कि उनके पीठ में खंजर अपनों ने मारा है। अपने फेसबुक लाइव भाषण के दरमियान उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट पर ढके लफ्जों में धोखा देने का आरोप लगाया।

अब सूत्रों की माने तो कल शुक्रवार को देवेन्द्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते है। भाजपा के तरफ से इसकी तयारी चल रही है। एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। वही मंत्रिमंडल में कौन कौन होगा इसके ऊपर भी मंथन जारी है। कल उद्धव द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद भाजपा कार्यालय में जमकर मिठाइयो का दौर चला। अंततः चल रहा सियासी संग्राम थमा और अब भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है।

उद्धव ने अपने पद से त्यागपत्र देते हुए कहा कि नंबर गेम की लड़ाई में वो पड़ना नहीं चाहते।उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिये अपना संबोधन दिया। उद्धव ने कहा, हमने किसानों  की कर्जमाफी का काम किया। हमने उस्मानाबाद का नाम धाराशिव के साथ औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर कर दिया है। उद्धव ने शरद पवार और सोनिया गांधी के नाम लेते हुए उनका आभार जताया। बताते चले कि इस सियासी संग्राम में शिंदे गुट के विधायक मुम्बई से 2700 किलोमीटर दूर गोवाहाटी में डेरा डाले हुवे थे। कल देर रात ये सभी विधायक गोवा पहुच गए है।

इस बीच,  शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा है कि हम सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में क्या हो रहा है। ऐसा दिखाने की कोशिश की गई की हम जश्न मना रहे हैं। लेकिन हम जश्न नहीं मना रहे हैं। हम कभी मुख्यमंत्री को नाराज नहीं करना चाहते थे। कांग्रेस, एनसीपी से लड़ते हुए हमें अपने ही नेता से लड़ना पड़ा। हम कहते रहे हैं कि हमारी मूल सहयोगी भाजपा ही है। हमने एक साथ चुनाव लड़ा है। हालांकि, बार-बार हमारे बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की गई। हमने अभी यहां विधायकों की बैठक की थी। अब एकनाथ शिंदे साहब मुंबई जा रहे हैं।

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अभी सरकार गठन के मद्देनजर ‘कौन से और कितने मंत्री पद होंगे’ इस पर बीजेपी से चर्चा नहीं हुई है। लेकिन, इस पर चर्चा जल्दी ही की जाएगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि जल्द ही इन सब बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा। तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय लिस्ट और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

9 hours ago