Accident

दर्दनाक हादसा: नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटने से 18 यात्री हुए घायल, एक की मौत

तौसीफ अहमद

एटा: मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। सूचना पर थाने की पुलिस सहित एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार सोहराब डिपो की एक बस सोमवार की शाम कानपुर से चलकर मेरठ जा रही थी। बस में 23 यात्री सवार थे। बस मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छछैना के पास नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। इसमें जसवंत निवासी चांदपुरा कन्नौज की मौत हो गई।

घटना की जानकारी थाना पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को दी गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। मेडिकल कॉलेज में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह सहित एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एसडीएम सदर शिव कुमार, तहसीलदार सदर सीपी सिंह, शहर कोतवाल रामेंद्र शुक्ला पहुंचे। इस दौरान घायलों से जानकारी लिया। घायलों ने बताया कि कुछ यात्री बस में सो रहे थे। अचानक बस पलट गई उन्हें जानकारी नहीं हो पाई। वही दो घायलों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी। डिवाइडर पर चढ़कर पलटी है। जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है। बस नेशनल हाईवे पर सांड से टकराकर पलटी है।

हादसे में जसवंत सिंह पुत्र मालिखान सिंह की मौत हो गई जबकि अन्य विजेंद्र कुमार पुत्र कुंवर सेन निवासी कुंवरपुर लोधपुर, छिबरामऊ, कन्नौज, ड्राइवर शिवपाल पुत्र रामसेवक निवासी हिन्दपुरम पुलिस लाइन, मैनपुरी, ड्राइवर अशोक कुमार पुत्र मणिपाल निवासी आज़ाद नगर थाना कोतवाली मैनपुरी, शाहीन पत्नी यूसुफ निवासी मुरादगंज गुरसहायगंज, कन्नौज, यूसुफ पुत्र सलीम निवासी मुरादगंज गुरसहायगंज, कन्नौज, जीशान पुत्र इशरत  निवासी समधन थाना गुरुसहायगंज, कन्नौज, साहूकार पुत्र बादाम सिंह निवासी चांदा पुर थाना तालग्राम, जिला कन्नौज, अशोक कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी चांदा पुर थाना तालग्राम, जिला कन्नौज,

सुमित कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी ज्ञानपुर थाना गुरुसहाय गंज, कन्नौज, आशीष गौर पुत्र रामप्रसाद गौर निवासी आवास विकास कालोनी छिबरामऊ, कन्नौज, कुसुमा देवी पत्नी कुंवर मुकेश निवासी तिर्वा जवाहर नगर थाना तिर्वा, कन्नौज, दिव्या पुत्री मुकेश निवासी तिर्वा जवाहर नगर थाना तिर्वा, कन्नौज, कंडक्टर शिवेंद्र पुत्र श्री राममूर्ति सिंह निवासी भरतपुर थाना कुर्रा, मैनपुरी, संगीता पुत्री रामवीर सिंह यादव निवासी नगला दिलु छिबरामऊ, कन्नौज, रामवीर पुत्र नत्थू सिंह निवासी नगला दिलु छिबरामऊ, कन्नौज, प्रीति पत्नी विपिन निवासी टेड़ा गांव थाना सिंधवली, बागपत, नरेश कुमार पुत्र हरप्रसाद  निवासी बोर्राकलां थाना अवागढ़, एटा घायल है।

Banarasi

Recent Posts

जिस सौरभ के इश्क में मुब्तेला ‘अफसाना’ बन गई ‘आस्था’, मगर उसी कमज़र्फ मुहब्बत ने दिया उसको दर्दनाक मौत

अनुराग पाण्डेय डेस्क: अफसाना, सौरभ के इश्क में आस्था बन गई थी। अफसाना से आस्था…

20 hours ago

इसराइल में हुआ बंधको की रिहाई के लिए नेतन्याहु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आफताब फारुकी डेस्क: ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों…

20 hours ago

तेलंगाना की रैली में बोले अमित शाह ‘कांग्रेस का वोट बैंक वही है जो ओवैसी का है, हम उस वोट वोट बैंक से डरते नही है’

आदिल अहमद डेस्क: तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार…

20 hours ago

अमित शाह ने माना राजस्थान में भाजपा को हो सकता है कुछ सीटो का नुकसान, बोले मगर भाजपा 400 पार करेगी

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया…

20 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेज किया पीएम पर तुरंत कार्यवाही की मांग, कहा प्रधानमंत्री लगातार हेट स्पीच दे रहे है’

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री…

20 hours ago